Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

त्रिपुरा में मैगी प्रतिबंधित, मेघालय ने नमूने जांच के लिए भेजे

Published

on

अगरतला,त्रिपुरा ने मैगी नूडल्स,मेघालय,अरुणाचल प्रदेश सरकारों,नागालैंड

Loading

अगरतला | त्रिपुरा ने मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि मेघालय और अरुणाचल प्रदेश सरकारों ने नमूने जांच के लिए भेजे हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है। नेस्ले के मैगी ब्रांड शुक्रवार रात उस समय राज्य में प्रतिबंधित कर दिया गया, जब भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने इस पर देशव्यापी प्रतिबंध की घोषणा कर दी।

लेकिन मैगी नूडल्स सहित नेस्ले की सभी श्रेणी की खाद्य सामग्री शनिवार को भी बाजारों में उपलब्ध हैं। त्रिपुरा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान में कहा, “प्राधिकरण के आदेश के बाद त्रिपुरा सरकार ने नेस्ले के मैगी नूडल्स को तत्काल प्रभाव से राज्य में प्रतिबंधित कर दिया।” बयान में कहा गया है कि त्रिपुरा सरकार ने नूडल्स के नमूने पुणे स्थित केंद्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेंजे हैं।

नागालैंड सरकार ने लोगों से कहा है कि अगले आदेश तक मैगी न खरीदें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सभी चिकित्सा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निरीक्षण कर मैगी के नमूने जुटाएं और उन्हें विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजें।

उत्तर प्रदेश

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत

Published

on

Loading

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending