खेल-कूद
‘दंगल’ के लिए गीता फोगट ने दी साक्षी मलिक को चुनौती
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल-2010 में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगट का कहना है कि प्रो रेसलिंग लीग (पीबीडब्ल्यूएल) के आगामी संस्करण में उनके सामने चाहे जो भी हो, वह उसके खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी। गीता ने कहा कि वही किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेंगी।
पीडब्ल्यूएल के दूसरे संस्करण में गीता और उनकी बहन बबीता उत्तर प्रदेश दंगल की टीम का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। इसी साल रियो ओलम्पिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक भी पीडब्ल्यूएल के दूसरे संस्करण में चुनौती पेश करेंगी। साक्षी दिल्ली सुल्तान टीम की कप्तान हैं और एक ही भारवर्ग में गीता और साक्षी आमने-सामने होंगी।
गीता से जब साक्षी के खिलाफ मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कभी भी अपनी विपक्षी को कमजोर नहीं समझती हीं। उत्तर प्रदेश दंगल टीम के लोगो के अनावरण पर आईं गीता ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “मेरे सामने जो भी विपक्षी होता है मैं उसको कमजोर नहीं समझती, चाहे वह साक्षी हों या कोई और। विपक्षी तो विपक्षी होता है हम किसी को कम नहीं आंक सकते, क्योंकि वो मैट है, वहां बड़े से बड़ा पहलवान हार जाता है। यह दांव का खेल होता है, कुछ सेकेंड का खेल होता है।”
गौरतलब है कि गीता के परिवार पर केंद्रित फिल्म ‘दंगल’ इन दिनों सिनेमघरों पर छाई हुई है और बेहद सफल चल रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने गीता के पिता की भूमिका अदा की है। गीता और बबीता फिल्म के प्रमोशन को लेकर इन दिनों बेहद व्यस्त चल रही हैं और इसी वजह से वे दो बार की जगह दिन में एक बार ही अभ्यास कर पा रही हैं।
गीता ने कहा, “हमारी तैयारी पर थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ा है, क्योंकि जब से फिल्म आई है तब से हम व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन दिन में एक अभ्यास जरूर कर रहे हैं, चाहे तो सुबह हम अभ्यास करके निकलते हैं या सुबह नहीं कर पाते तो रात में पहुंच कर अभ्यास करते हैं। हमें लीग में अच्छा प्रदर्शन करना है।”
गीता और बबीता ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए कठिन मेहनत की है जिसकी झलक फिल्म में देखने को भी मिली है। लेकिन गीता अपने बचपन को दोबारा नहीं जीना चाहतीं।
गीता ने हंसते हुए कहा, “फिल्म से हमें बीता हुआ समय जीने का मौका मिला लेकिन हम वह समय दोबारा नहीं चाहते। हमारी बेहद कड़ी ट्रेनिग हुई है। बच्चों पर जुल्म, हमें ऐसा लगता है कि हम पर हुआ है। बचपन छिन गया हमारा। लेकिन अब मजा आ रहा है। लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, लेकिन वो बचपन अच्छा नहीं लगा।”
बबीता ने भी गीता की हां में हां मिलाई और कहा, “बिल्कुल ऐसा ही लगता था। उस समय तो लगता था कि पापा क्या करवा रहे हैं। इतनी मेहनत करवा रहे हैं। हम बच्चे हैं थोड़ी दया करनी चाहिए। लेकिन अब नहीं लगता क्योंकि अब महसूस होता है कि पापा ने जो किया वो अच्छा किया।”
पीडब्ल्यूएल के आगामी संस्करण में विश्व कुश्ती जगत के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बबीता से जब पूछा गया कि उन्हें सबसे कड़ी चुनौती किस टीम से मिल सकती है तो उन्होंने कहा कि सभी टीमें मजबूूत हैं।
बबीता ने कहा, “हमारे सामने सारी टीमें टक्कर वाली हैं। हम किसी को कम नहीं आंक सकते। इस लीग में अच्छा मुकाबला होने वाला है।”
पीडब्ल्यूएल के सारे मैच दिल्ली में होने हैं। बबीता से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इसका नुकसान हो सकता है और दिल्ली की टीम को फायदा? बबीता ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह सब दिमाग में होता है।
बकौल बबीता, “हर किसी के अपने-अपने फायदे हैं। घर में खेलना आपके पक्ष में भी हो सकता है, नहीं भी। यह सब आपके दिमाग पर होता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह से लेते हो। क्योंकि जब भारत के ही खिलाड़ी आमने-सामने होंगे तो तालियां दोनों तरफ से बजेंगी।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया