Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

दाढ़ी रखने वाले शौहर ने शेव करने से मना किया तो पत्नी ने कर दिया यह कांड

Published

on

मुस्लिम पति, शेव, पत्नी, खौलता पानी

Loading

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला की चाहत पूरी न करना शौहर को महंगा पड़ गया।  इस महिला ने अपने पति के ऊपर महज इसलिए खौलता पानी उड़ेल दिया क्योंकि वह अपनी दाढ़ी शेव कर उसकी नजरों में ‘स्मार्ट’  दिखने का इच्‍छुक नहीं था। पुलिस ने पति की हत्या के प्रयास के आरोप में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुस्लिम पति, शेव, पत्नी, खौलता पानी

सलमान खान (32)  और नगमा खान (25) की शादी महज छह महीने पहले हुई थी। दोनों में जिंदगी जीने के अलग अलग तरीकों को लेकर आए दिन तकरार होती रहती थी। सलमान अपने धार्मिक सिद्धांतों के अनुसार जिंदगी जीने का हिमायती था तो वहीं उसकी पत्नी नगमा ‘मॉडर्न लाइफस्टाइल’ से जिंदगी बसर करने की ख्‍वाहिश रखती थी।

नगमा चाहती थी कि सलमान अपनी दाढ़ी को शेव कराकर किसी किसी हीरो की तरह स्‍मार्ट दिखे। वह यह भी चाहती थी कि सलमान कुर्ता पायजामे की बजाए पैंट-शर्ट पहन कर रहे।

शुक्रवार को दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई। नगमा दाढ़ी बनवाने की जिद पर अड़ गई। बात बढ़ने पर नगमा ने सलमान पर खौलता पानी डाल दिया।

इससे सलमान का चेहरा 20 फीसदी तक जल गया। शहर के जमालपुर इलाके में रहने वाले सलमान ने कहा कि वह धार्मिक इंसान है, जबकि उसकी पत्नी ओपन माइंडेड है।

सलमान ने बताया, ‘हमारे बीच बहस हुई, जिसके बाद मैं सोने चला गया। नगमा ने मेरे चेहरे पर खौलता पानी डाल दिया। जब मैंने चीखना शुरू किया तो वहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए और मुझे हॉस्पिटल लेकर आए।’

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending