Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दादरी हत्याकांड: यूपी पुलिस ने ‘ट्विटर इंडिया’ से भड़काऊ पोस्ट हटाने के लिए की गुज़ारिश

Published

on

Loading

लखनऊ: यूपी पुलिस ने  ‘ट्विटर इंडिया’ को खत लिखा है। जिसमें उनका कहना है की कि बीती 30 सितम्बर को एक ‘हैंडल’ के जरिए डाले गए आपत्तिजनक ‘ट्वीट’ को हटे जाए।  अगर मीडिया की मानें तो  यूपी पुलिस ने सोमवार को एक पत्र लिखकर ट्विटर से कहा है कि वह दादरी कांड में भीड़ द्वारा अखलाक की हुई हत्या से जुड़ी सभी भड़काऊ पोस्ट्स को डिलीट करे।

पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डी. ने पत्रकारों से कहा है कि  सोशल मीडिया लैब की निगरानी करने वाले मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखा है जिसमें 30 सितम्बर को नोएडा में एक हैंडल विशेष के जरिए डाले गए ट्वीट संदेशों को हटाने की बात कही गई है।

उन्होंने यह भी बताय है कि  इन आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है। गौरतलब है कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल ही सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट भेजकर सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

और साथ ही यह भी कहा था कि  कि इस पूरे मामले की जाँच की जाएगी। और अफवाह फ़ैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी। पिछले दिनों दादरी के पास एक गांव में गौमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending