मुख्य समाचार
केंद्र एनआरएचएम मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा : मायावती
लखनऊ| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को दादरी कांड को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार पर उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में जानबूझकर फंसाने का आरोप भी लगाया। मायावती ने शुक्रवार को बसपा संस्थापक कांशीराम की नौवीं पुण्यतिथि पर यहां कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “केंद्र सरकार जानबूझकर मुझे एनआरएचएम मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है, जबकि ताज कोरिडोर मामले की तरह इसमें भी मेरा कोई हाथ नहीं है।”
कांशीराम को दलितों का मसीहा करार देते हुए उन्होंने कहा, “कांशीराम हमेशा भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलते रहे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दलितों के उत्थान में लगा दी। अब मैं इन वर्गो के विकास में लगी हुई हूं। दुख की बात है कि कुछ पूंजीवादी लोग मेरे इस काम में तरह-तरह के रोड़े अटका रहे हैं।”
आरक्षण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के विवादास्पद बयान पर मायावती ने कहा, “अगर भाजपा एंड कंपनी ने आरक्षण व्यवस्था खत्म करने की कोशिश की, तो बसपा चुप नहीं बैठेगी। पूरे देश में जनांदोलन शुरू किया जाएगा।”
वहीं, ग्रेटर नोएडा के दादरी शहर में गोमांस खाने की अफवाह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या और उसके बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इस हत्याकांड के विरोध का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, जबकि बिहार की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दादरी कांड के संदर्भ में दिया गया बयान भी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।
मायावती ने कहा कि देश में राष्ट्रवाद के नाम पर उन्माद फैलाया जा रहा है और भाजपा देश का माहौल खराब कर रही है।
कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बसपा के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे, जिन्हें संबोधित करते हुए मायावती ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को भी मुजफ्फरनगर दंगे के लिए आड़े हाथों लिया। उन्होंने राज्य सरकार से मुजफ्फरनगर दंगे की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार इससे बचने की कोशिश कर रही है।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला, राम का भजन बजाने के कारण हुआ बवाल