Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केंद्र एनआरएचएम मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा : मायावती

Published

on

Loading

लखनऊ| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को दादरी कांड को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार पर उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में जानबूझकर फंसाने का आरोप भी लगाया। मायावती ने शुक्रवार को बसपा संस्थापक कांशीराम की नौवीं पुण्यतिथि पर यहां कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “केंद्र सरकार जानबूझकर मुझे एनआरएचएम मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है, जबकि ताज कोरिडोर मामले की तरह इसमें भी मेरा कोई हाथ नहीं है।”

कांशीराम को दलितों का मसीहा करार देते हुए उन्होंने कहा, “कांशीराम हमेशा भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलते रहे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दलितों के उत्थान में लगा दी। अब मैं इन वर्गो के विकास में लगी हुई हूं। दुख की बात है कि कुछ पूंजीवादी लोग मेरे इस काम में तरह-तरह के रोड़े अटका रहे हैं।”

आरक्षण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के विवादास्पद बयान पर मायावती ने कहा, “अगर भाजपा एंड कंपनी ने आरक्षण व्यवस्था खत्म करने की कोशिश की, तो बसपा चुप नहीं बैठेगी। पूरे देश में जनांदोलन शुरू किया जाएगा।”

वहीं, ग्रेटर नोएडा के दादरी शहर में गोमांस खाने की अफवाह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या और उसके बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इस हत्याकांड के विरोध का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, जबकि बिहार की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दादरी कांड के संदर्भ में दिया गया बयान भी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

मायावती ने कहा कि देश में राष्ट्रवाद के नाम पर उन्माद फैलाया जा रहा है और भाजपा देश का माहौल खराब कर रही है।

कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बसपा के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे, जिन्हें संबोधित करते हुए मायावती ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को भी मुजफ्फरनगर दंगे के लिए आड़े हाथों लिया। उन्होंने राज्य सरकार से मुजफ्फरनगर दंगे की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार इससे बचने की कोशिश कर रही है।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending