Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली का प्रदूषण जेब पर डालेगा डाका, सीआईएसएफ पर भी खतरा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से फैल रही जहरीली आबोहवा का अब आम आदमी की जेब पर भी असर पड़ेगा। एन्वायरन्मेंट पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी ईपीसीए ने दिल्ली और एनसीआर में पॉल्यूशन से निपटने के लिए पार्किंग फीस चार गुना बढ़ाने का आदेश दिया है। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो का किराया भी कम करने को कहा गया है। दूसरी तरफ, दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ ने अपने जवानों को आठ हजार मास्क देने का फैसला किया है।

ईपीसीए अध्यक्ष भूरेलाल और सदस्य सुनीता नारायण ने प्रदूषण से निपटने की योजना के तहत कुछ उपायों की घोषणा की। ईपीसीए ने निर्देश दिया है कि कम से कम 10 दिन तक कम व्यस्त समय में मेट्रो के किराए कम किए जाएं, मेट्रो के कोच और फेरे बढ़ाए जाएं।

निकाय ने दिल्ली और एनसीआर में शामिल अन्य राज्यों को निर्देश दिया कि अधिक बसें लगाकर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाएं। निकाय ने निगम निकायों को दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : जहरीली हुई दिल्ली की आबोहवा, पांचवीं तक के स्कूल बंद

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्ष की सबसे खराब हवा की गुणवत्ता और धुंध की स्थिति है, जो दिवाली के बाद से अधिक खराब है। इसी के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने बैठक में पार्किंग शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया, ताकि लोग निजी वाहनों का कम इस्तेमाल करें।

ईपीसीए ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में धूल से होने वाले प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने वाली सडक़ निर्माण एजेंसियों पर भी 50 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया जाए। संस्था ने दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग शुल्क चार गुना करने की भी सिफारिश की है। अन्य उपायों में पूरे क्षेत्र में ईंट भट्ठों, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन कशर्स को बंद करना शामिल है।

उत्तर प्रदेश

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Continue Reading

Trending