Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दिल्ली के सतीश कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक ऑल इंडिया फाइनल्स में लेंगे हिस्सा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक रीजनल राउंड के 3 शीर्ष विजेताओं- दिल्ली के सतीश कुमार, लुधियाना के मंगत चांदेल और चंडीगढ़ के राजेश कुमार को अंतिम फेरी के लिए क्वालीफाई कर लिया है और ये तीनों सितंबर में मुंबई में होने वाले ऑल इंडिया फाइनल्स में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। सतीश ने कहा, कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक कॉन्टेस्ट मेरे लिए बेहद संतोषजनक अनुभव रहा और विजेताओं की पंक्ति में खड़ा होकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि थाइलैंड में होने जा रही कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक एशिया पैसीफिक कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूंगा।

भारत के शीर्ष लुब्रीकैंट ब्रांडों में शुमार-कैस्ट्रॉल ने दुपहिया वाहनों के स्वतंत्र मैकेनिकों को अपनी प्रतिभा व कौशल के प्रदर्शन हेतु एक खुला मंच प्रदान करने के लिए अभिनव और रोमांचक कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक कॉन्टेस्ट आरंभ की है।

इस अनूठी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से दुपहिया वाहनों के हजारों मैकेनिकों ने अपना पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों ने रीजनल राउंड में प्रवेश पाने के लिए शुरूआती दौर की एक स्पर्धा में हिस्सा लिया। रीजनल राउंड देश के आठ विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली में संपन्न में आयोजित रोमांचक प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा मैकेनिकों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में एक दौर प्रश्नोत्तरी का था और दो दौर प्रैक्टिकल के थे। प्रैक्टिकल दौर में नैदानिक और एसेम्बली राउंड का समावेश था। स्पर्धा कड़ी थी और कुशलता तथा ज्ञान के स्तर का प्रदर्शन बड़े ऊंचे दर्जे का था। यहां एक-दूसरे से स्पर्धा कराने के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को दुपहिया इंजन तकनीक के बारे में एक जानकारीपूर्ण प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रतियोगिता का ब्यौरा देते हुए कैस्ट्रॉल इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग) केदार आपटे ने कहा, कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक कॉन्टेस्ट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। मैकेनिक हमारे प्रमुख बिजनेस पार्टनर हैं और उन्हें अपना ज्ञान व कौशल प्रदर्शित करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है।

शीर्ष तीन अखिल भारतीय विजेताओं को भारत के कैस्ट्रॉल सुपर मैकेनिक्स के रूप में पहचाने जाने का सम्मान मिलेगा और ये तीनों विजेता कैस्ट्रॉल एशिया पैसीफिक मैकेनिक कॉन्टेस्ट में भाग लेने के हकदार होंगे, जो नवंबर 2017 में थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित होगी। कैस्ट्रॉल एशिया पैसीफिक मैकेनिक कॉन्टेस्ट में 6 देशों के प्रतिभागी स्पर्धा करेंगे।

Continue Reading

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending