नेशनल
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी कार्यालय पर सीबीआई का छापा
नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) निकुंज अग्रवाल के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर छापा मारा। सीबीआई की एक अन्य टीम ने अनूप मोहता के कार्यालय में भी छापेमारी की। मोहता पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निदेशक हैं।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम ने अग्रवाल तथा मोहता के कार्यालयों में छापेमारी की और मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए।” एजेंसी ने यह कदम चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक अग्रवाल तथा मोहता के खिलाफ एक मामला दायर करने के एक दिन बाद उठाया है।
दिल्ली सरकार के उप सचिव (सतर्कता) के. एस. मीणा की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई अधिकारी ने कहा कि यह शिकायत अब प्राथमिकी का हिस्सा है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अपनी शिकायत में सतर्कता विभाग ने दावा किया है कि अग्रवाल को 10 अगस्त, 2015 को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में तदर्थ तौर पर वरिष्ठ रेजिडेंट (हड्डी रोग विशेषज्ञ) चिकित्सक नियुक्त किया गया था। जबकि वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक को बहाल करने का ना तो कोई प्रस्ताव था और ना ही इस तरह का कोई पद है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में अग्रवाल की नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं किया गया और न ही साक्षात्कार लिया गया। शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि अग्रवाल ने छह अगस्त, 2015 को अस्पताल में नियुक्ति के लिए एक सादे कागज पर हाथ से लिखा आवेदन दिया था और बिना किसी कार्रवाई के चार दिनों के अंदर उनकी नियुक्ति कर दी गई।
शिकायत में कहा गया है कि वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में अग्रवाल की नियुक्ति के एक दिन बाद उन्हें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का ओएसडी बनाने के लिए आवेदन कर दिया गया।
शिकायत में कहा गया है कि रेजिडेंट चिकित्सक के नियम के तहत रेजिडेंट चिकित्सक केवल अस्पताल के कार्यो में हिस्सा ले सकता है, न कि किसी अन्य कार्य में। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अग्रवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की साली के दामाद हैं।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह