Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली के होटल में आग, बाल-बाल बचे धौनी समेत कई खिलाड़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ठहरे हुए थे। धौनी इस वक्त अपने राज्य झारखंड की टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

दिल्ली के फाइव स्टार होटल वेलकम में ठहरे करीब 550 इंडियन फॉरनर गेस्ट को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। धौनी यहां झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलने आए हैं, लेकिन इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच होने वाला मैच एक दिन के लिए टाल दिया गया है। होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग में झारखंड के खिलाडिय़ों की किट जल गई।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “द्वारका सेक्टर-10 स्थित वेलकम होटल में आग लगने के बारे में कॉल सुबह 6.30 बजे आई, जिसके बाद दमकल के 30 वाहनों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।”

उन्होंने बताया, “आग पर सुबह 7.50 बजे काबू पा लिया गया।” रिपोर्टों के अनुसार, सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending