Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली पहुंचा कलाम का पार्थिव शरीर, राष्‍ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर, वायुसेना के विशेष विमान, दिल्‍ली के पालम हवाई, राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, भारत की तीनो सेनाओं के अध्‍यक्ष, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर

Loading

नई दिल्‍ली। पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर करीब 12बजे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्‍ली के पालम हवाई पर पहुंचा। कलाम को श्रद्धांजलि देने राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, भारत की तीनो सेनाओं के अध्‍यक्ष, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर भी पालम हवाई अड्डे पंहुचे। यहां से उनका पार्थिव शरीर उनके दिल्‍ली स्थित सरकारी आवास 10,राजाजी मार्ग ले जाया गया, जहां शाम चार बजे से आम जनता भी पूर्व राष्‍ट्रपति को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेगी।CK-_YU3WoAAVLSz

इससे पूर्व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए और लोकसभा की कार्यवाही आज और कल के लिए स्थगित कर दी गई। सरकारी सूत्रों के मुताबिक कलाम के परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उनका अंतिम संस्कार तमिलनाडु के रामेश्वरम में किया जाएगा।

गुवाहाटी से दिल्ली के लिए रवाना

शिलांग में कल शाम अंतिम सांस लेने वाले देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को आज सुबह एक विशेष विमान से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया। कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने देश के मिसाइल मैन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कलाम के पार्थिव शरीर को सुबह करीब सवा छह बजे वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिए शिलांग से गुवाहाटी लाया गया जिसके बाद लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। कलाम की पार्थिव देह को गुवाहाटी लाए जाने के दौरान मेघालय के राज्यपाल वी षणमुगंथन साथ थे और उन्होंने बाद में भारत रत्न को पुष्पांजलि अर्पित की।

देश के लिए अपूर्णीय क्षति

असम के मुख्यमंत्री तरण गोगोई ने राज्य की ओर से कलाम को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। गोगोई ने कहा, कलाम के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। वह बच्चों से प्यार करते थे, वह देश से प्यार करते थे। मैंने कई बार उनसे मुलाकात की। मैं उन्हें असम के ग्रामीण इलाकों में लेकर गया। वह बहुत ही सरल और ईमानदार व्यक्ति थे। राज्य के साथ संपूर्ण भारत उनके निधन के शोक में डूबा है।

गोगोई ने कहा कि कलाम देश की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक थे और अंतिम क्षण तक उनका जोश युवाओं की तरह था। पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने भी जनता के राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। मुख्य सचिव वीके पीपरसेनिया, पुलिस महानिदेशक खगेन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव एमजीवीके भानु, गह आयुक्त एल एस चांगसान और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त मुकेश अग्रवाल समेत असम सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी।

थल सेना और वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे और उन्होंने भी देश के मिसाइल मैन को अंतिम श्रद्धांजलि दी। असम प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष अंजन दत्ता और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी कलाम को श्रद्धांजलि दी।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending