Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली में घना कोहरा, कई रेलगाड़ियां प्रभावित

Published

on

Loading

 

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, न्यून दृश्यता की वजह से 42 रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी।

उत्तर रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में और आसपास घना कोहरा छाए रहने के कारण 41 रेलगाड़ियां नियत समय से देरी से चल रही हैं और एक का समय बदलाय गया है।

न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम का सामान्य तापमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “गुरुवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम थी। हालांकि, दिन के समय आसमान साफ हो जाएगा। अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।”

वातावरण में आद्र्रता सुबह 8.30 बजे 100 फीसदी दर्ज की गई।

शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम 13.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा रेल हादसा होने से टाला, एक ही ट्रैक पर आ गई दो ट्रेनें

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, वाराणसी में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गई। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अयोध्या धाम स्पेशल टक्कर होने से बाल बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, चेन पुलिंग के कारण नई दिल्ली से जयनगर की ओर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन के यार्ड में खड़ी थी। इससे स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन का पिछला हिस्सा सिंगनल क्रासिंग के पार ही रुक गया।

क्या हुआ ?

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8.15 बजे गाड़ी संख्या -12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रवेश कर रही थी. इस बीच अचानक चेन पुलिंग से ट्रेन आउटर में खड़ी हो गई. तीन एसएलआर बोगियां क्रॉस ओवर (क्रॉसिंग के बाहर) ही रह गई. इधर, पहले ही लोवर सिग्नल मिलने पर प्लेटफार्म से प्रस्थान गाड़ी संख्या – 08851 विलासपुर- अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन के पहिए ठिठक गए. चालक ने आपात ब्रेक लगाकर कुछ दूर पहले ट्रेन रोक दिया.

रेलवे कंट्रोल से सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी हरकत में आ गए. परिचालन और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के साथ उन्होंने मौका मुआयना किया. एक साथ दोनों ट्रेनों के लोवर सिग्नल मिलने पर सवाल खड़े हुए. वहीं चेन पुलिंग की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है. अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि जांच के लिए पांच सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया गया है. जो 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Continue Reading

Trending