Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहा दूसरा मोदी कौन?

Published

on

Loading

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए सड़क पर निकले मोदी की धूम मची है। आमतौर पर बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच रहने वाले मोदी को अपने बीच देखकर लोगों को न सिर्फ हैरानी हो रही है, बल्कि कुछ लोग तो उनसे ऑटोग्राफ भी ले रहे हैं।

आपको हैरानी होगी कि मोदी तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे को लेकर व्यस्त हैं, फिर चुनाव प्रचार करने वाला व्यक्ति कौन है।

अपनी वेशभूषा से हूबहू मोदी जैसे दिखने वाले 52 वर्षीय इस व्यक्ति का नाम है अभिनंदन पाठक, लेकिन वह अपने आपको नंदन मोदी कहना पसंद करते हैं। वह अपने आपको मोदी का परम भक्त मानते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का दावा करते हैं।

पाठक ने कहा, “मैं मोदी को राम मानता हूं और खुद को उनका लक्ष्मण। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी लड़ाई में मैं उनका साथ देने आया हूं।”

पाठक मोदी की तरह केवल दिखते ही नहीं हैं, बल्कि उनका हावभाव, चलने व बोलने का ढंग भी मोदी की ही तरह है।

उन्होंने कहा, “चूंकि मोदी ओबामा के दौरे को लेकर व्यस्त हैं, इसलिए वह दिल्लीवासियों के बीच चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकते हैं। इसलिए उनकी जगह मैं चुनाव प्रचार के लिए आया हूं।”

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी पाठक शारीरिक शिक्षा के शिक्षक हैं और दावा करते हैं कि मोदी के प्रति समर्पण के कारण ही उन्होंने अपने घर से लेकर दिल्ली तक का सफर (170 किलोमीटर) साइकिल से पूरा किया।

पाठक ने कहा, “मैं यहां एक सप्ताह पहले आया और एक-एक कर दिल्ली की सभी 70 सीटों का दौरा अपनी साइकिल से कर रहा हूं। देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदीजी द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी मैंने लोगों को दी है और मैं जितने भी लोगों से मिला, उनमें से 90 फीसदी दिल्ली में भाजपा को अपना मत देने के प्रति सहमत हैं।”

भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी आप नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने उन्हें बेनकाब करने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “वह झूठे हैं और दिल्ली के मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। मैं उन्हें बेनकाब कर दूंगा।”

उन्हें देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर पाठक ने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, मेरे आसपास भीड़ इकट्ठी हो जाती है। वे मेरा ऑटोग्राफ मांगते हैं तथा सेल्फी देने के लिए कहते हैं।”

हालांकि, लोगों द्वारा नकली मोदी कहे जाने पर वह कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं।

पाठक ने कहा, “इससे मेरे दिल को ठेस पहुंचती है। मुझे खुशी होगी, जब वे मुझे केवल नंदन मोदी कहकर बुलाएं, क्योंकि मेरा परिवार भी मुझे इसी नाम से पुकारता है।”

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending