मुख्य समाचार
दिल्ली में छिड़ी ‘पोस्टर वॉर’, भाजपा ने ‘केजरीवाल सर’ पर दागे सवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के भाजपा नेताओं ने अब केजरीवाल सरकार पर उन्हीं के अंदाज में प्रहार करना शुरू कर दिया है। पार्टी नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ होर्डिंग और पोस्टर निकालकर उनसे जवाब मांगने शुरू कर दिए हैं। भाजपा नेताओं ने दिल्ली की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने शुरू कर दिए हैं। पूर्वी दिल्ली हो या पश्चिमी दिल्ली या फिर पुरानी दिल्ली प्रत्येक जगह दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए होर्डिंग लगने लगे हैं।
इन होर्डिंग में कई सवाल किए गए हैं। केजरीवाल सर, कहां गए चुनावी वादे। महिला सुरक्षा का वह वादा कहां गया, रोजगार व स्वच्छ जल कहां गया, जवाब दें। इसके साथ ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता गलियों में राज्य सरकार और आम आदमी पार्टी विरोधी पोस्टर लगा रहे हैं। आने वाले दिनों में इस अभियान में और तेजी लाने की योजना है।
दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल द्वारा लगवाए गए इन पोस्टर में दिल्ली सरकार 562 करोड़ रुपए के विज्ञापन बजट का जिक्र करते हुए भी सवाल दागे गए हैं। साथ ही इस पैसे को जनहित में इस्तेमाल करने के सुझाव भी दिए हैं। पोस्टर में लिखा है कि इतने पैसे से महिला सुरक्षा के लिए पांच लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते थे। शिक्षा में सुधार के लिए 200 नए स्कूल या 50 नए कॉलेज खोले जा सकते थे। पांच लाख लोगों को पेंशन दी जा सकती थी। दो हजार नई बसें खरीदी जा सकती थीं। एक हजार कॉलोनियों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था की जा सकती थी।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह अभियान सोच-समझकर शुरू किया गया है। इसका कारण यह है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे दिल्ली में होर्डिंग लगाकर कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा