Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी : किरण बेदी

Published

on

राष्ट्रीय,भारतीय-जनता-पार्टी,किरण-बेदी,आप,मुख्यालय,अरविंद-केजरीवाल,शीला-दीक्षित,कृष्णानगर,विधानसभा

Loading

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीतेगी। भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) से है। मीडिया के ताजा मत-सर्वेक्षणों में हालांकि आप का पलड़ा भारी बताया गया है। यहां के भाजपा मुख्यालय में वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए बेदी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा सत्ता में जरूर आएगी।”
आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पिछले चुनाव में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 26,000 मतों से हराया था। भाजपा ने केजरीवाल को सत्ता में आने से रोकने के लिए आनन-फानन में किरण बेदी को मैदान में उतारा है, मगर उन्हें सुरक्षित मानी जाने वाली सीट कृष्णानगर से टिकट दिया गया, ताकि वह अपनी सीट जरूर बचा लें। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान शनिवार को होगा। नतीजे 10 फरवरी को आएंगे।

 

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending