Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली से दोहा जा रहे विमान में यात्री की मौत, कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Published

on

Loading

Jet airwaysनई दिल्ली। भारतीय जेट एयरवेज के एक विमान को मंगलवार को कराची हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान में सवार एक यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया था। लेकिन पाकिस्तानी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जियो न्यूज के मुताबिक, पायलट ने विमान को कराची में उतारने की अनुमति मांगी। रपट के मुताबिक, चिकित्सकों ने यात्री सोहन सिंह की चिकित्सा जांच की, लेकिन तबतक वह दम तोड़ चुका था। विमानन कंपनी के मुताबिक, दिल्ली से दोहा के बीच संचालित होने वाला उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 202 वाला विमान बाद में मंगलवार को दिल्ली लौट गया।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई और विमान के चालक ने आपात स्थिति के चलते विमान को किसी नजदीक के हवाईअड्डे पर उतारने का निर्णय लिया। विमान के पहुंचने से पहले ही चिकित्सा सहायता के लिए उचित इंतजाम किया गया था, लेकिन कराची पहुंचते ही मरीज की मौत हो गई। विमानन कंपनी ने कहा कि बोइंग 737 विमान में 141 यात्री सवार थे।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending