Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘दिल धड़कने दो’ की स्क्रीनिंग 3 जून को

Published

on

Loading

फिल्म नगरी मुंबई में तीन जून को जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के कलाकारों के परिजनों एवं दोस्तों के लिए इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग होनी है। स्क्रीनिंग का आयोजन भारतीय फिल्म स्टूडियो एक्सेल एंटरटेनमेंट करेगा।

इसके लिए फिल्म के कलाकारों के परिवार एवं दोस्तों की एक लंबी-चौड़ी सूची तैयार की गई है। ‘दिल धड़कने दो’ पांच जून को रिलीज होनी है।

फिल्म के प्रवक्ता ने एक कहा, “दिल धड़कने दो’ की टीम से फिल्म को देखने के इच्छुक मित्रों एवं परिवारों ने बड़ी संख्या में विनती की है। फिल्म निर्माता अब एक प्रीमियर रखने की योजना बना रहे हैं। यह एक लंबी-चौड़ी फेहरिस्त है और वे किसी को भी आमंत्रित करने से चूकना नहीं चाहते।”

‘दिल धड़कने दो’ मल्टी स्टारर है, जिसमें रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा व शेफाली शाह हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending