Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दिसंबर में शुरू होगी बंगाल प्रीमियर लीग : गांगुली

Published

on

Loading

कोलकाता। फ्रेंचाइजी आधारित छह टीमों की बंगाल प्रीमियर लीग (बीपीएल) इसी साल दिसंबर में शुरू होगी। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

गांगुली ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, “मैंने आईएमजी-आर के साथ करार किया है। इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए तीन मैदान तय किए गए हैं।”

इन तीन मैदानों में ईडन गार्डंस स्टेडियम, जाधवपुर यूनिवर्सिटी साल्ट सेक ग्राउंड, और एक डिस्ट्रीक स्टेडियम शामिल है। लीग के लिए जाधवपुर स्टेडियम में फ्लड लाइट भी लगाई जाएंगी। इस लीग के लिए अगस्त के आखिरी सप्ताह में नीलामी की जाएगी।

गांगुली ने कहा, “यह बंगाल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए है।” गांगुली ने कहा कि अगले महीने होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में भारत के जीतने की अच्छी संभावना है। उन्होंने साथ ही कहा कि मनीष पांडे के चोटिल होने के बाद आए दिनेश कार्तिक के आने से टीम संयोजन में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

पूर्व कप्तान ने कहा, “भारत चैम्पियंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम अच्छी है और एक बदलाव से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।” भारत चैम्पियंस ट्राफी में चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending