प्रादेशिक
दुनिया के पर्यावरण की चिंता, भोपाल भूले!
भोपाल। जब सत्ता और सरकार से जुड़े लोग अपनी ब्रांडिंग में लग जाते हैं तो वे वास्तविक समस्याओं को भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में हो रहा है। यहां चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘ग्लोबल वार्मिग और जलवायु परिवर्तन समाधान की ओर’ में दुनिया के पर्यावरण और जलवायु पर तो चर्चा हो रही है, मगर पर्यावरण प्रदूषण और यूनियन कार्बाइड संयंत्र के दशकों से पड़े जहरीले कचरे की समस्या से जूझ रहे भोपाल का कोई जिक्र तक करने को तैयार नहीं है।
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अगले वर्ष होने वाले सिंहस्थ (कुंभ) से पहले वैचारिक सम्मेलनों का दौर जारी है, उसी सिलसिले में राजधानी भोपाल में शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी हो रही है। इस संगोष्ठी के पहले दिन आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा सांसद अनिल माधव दवे ने दुनिया में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई। साथ ही प्रदूषण के खिलाफ लड़ने पर जोर दिया।
संगोष्ठी में आए वक्ताओं ने दुनिया में बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण की राशि में होने वाले घपलों की खुलकर चर्चा की, साथ ही आह्वान किया कि इस समस्या से निदान के लिए सार्थक प्रयास आवश्यक हैं। वक्ताओं ने लोगों को अपने तौर तरीके में बदलाव लाने और प्रदूषण के कारकों पर रोक लगाने पर जोर दिया, मगर किसी ने भी भेापाल हादसे के बाद यूनियन कार्बाइड संयंत्र परिसर में जमा कचरे से फैल रहे प्रदूषण और कचरे को ठिकाने लगाने की चर्चा करना तक मुनासिब नहीं समझा।
भोपाल गैस पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ने वाले भोपाल ग्रुप फॉर इन्फार्मेशन एंड एक्शन के सदस्य सतीनाथ षडं्गी का कहना है, “भोपाल गैस हादसे की बरसी करीब है, ऐसे में जलवायु पर हो रही संगोष्ठी में भोपाल में जमा कचरे पर चर्चा होनी चाहिए थी, मगर नहीं हो रही जो दुखद है, मगर वास्तविकता यह है कि इस सरकार को गैस पीड़ितों और भोपाल से ज्यादा चिंता अपने प्रचार की है, लिहाजा वही वह कर रही है।”
भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति की साधना कार्णिक प्रधान तो भाजपा के नेताओं में ग्लोबल बनने की बढ़ती भूख पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का सारा जोर अपने को ‘ग्लोबल’ बनाने में है और वे इसके लिए अदानी व अंबानी को अपने साथ लेकर दुनिया में घूम रहे हैं। ऐसे में उन्हें भोपाल की चिंता क्यों होगी।”
राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेने आए ‘जल जन जोड़ो’ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह का कहना है, “भोपाल में हुए गैस हादसे को पूरी दुनिया जानती है और संयंत्र परिसर में जमा रासायनिक कचरे से पानी व मिट्टी प्रदूषित हो रही है, यह भी कई शोधों से जाहिर हो चुका है, लिहाजा पर्यावरणविदों की मौजूदगी में इस विषय पर चर्चा होती तो यह भोपालवासियों के लिए ज्यादा सार्थक होता।”
ज्ञात हो कि भोपाल के लिए दो-तीन दिसंबर 1984 की रात काल बनकर आई थी। इस रात को यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी मिथाइल आइसो साइनाइड (मिक) गैस ने हजारों परिवारों की खुशियां छीन ली थीं। इस हादसे के बाद से यह संयंत्र बंद पड़ा है और इसके परिसर में अनुमान के मुताबिक 18 हजार टन से ज्यादा रासायनिक कचरा जमा है।
यूनियन कार्बाइड से हुए हादसे के बाद से रासायनिक कचरे को जलाने की गैस पीड़ितों द्वारा लगातार आवाज उठाई जाती रही है, इसकी वजह पर्यावरण के प्रदूषित होने के साथ मिट्टी और भूजल के प्रदूषित होने का खुलासा कई शोधों के जरिए होता रहा है। भोपाल में अमेरिका की यूनियन कार्बाइड ने 1969 में पदार्पण कर कीटनाशक कारखाना स्थापित किया था। इस कारखाने की शुरुआत के समय परिसर में घातक कचरे को डालने के लिए 21 गड्ढे बनाए गए थे। 1969 से 77 तक इन्हीं गड्ढों में घातक कचरा डाला गया।
कचरे की मात्रा में इजाफा होने पर 32 एकड़ क्षेत्र में एक सौर वाष्पीकरण तालाब (सोलर इवापरेशन पॉड) बनाया गया। इस तालाब में घातक रसायन जाता था, जिसका पानी तो उड़ जाता था मगर रसायन नीचे जमा हो जाता था। इसके बाद दो और सौर वाष्पीकरण तालाब बनाए गए। हादसे के बाद सौर वाष्पीकरण के दो तालाबों का रासायनिक कचरा 1996 में तीसरे तालाब में डालकर उसे मिट्टी से ढक दिया गया। यह कचरा 18 हजार टन से कहीं ज्यादा है।
कई शोधों के जरिए यह बात भी सामने आ चुकी है कि संयंत्र के आसपास के लगभग तीन किलोमीटर परिधि के क्षेत्र में लगभग सौ फुट की गहराई तक जल प्रदूषित हो चुका है। इसकी वजह संयंत्र परिसर में जमा और तालाबों में दफन जहरीला कचरा है।
IANS News
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम योगी के दिव्य भव्य महाकुंभ की योजना के मुताबिक महाकुंभ नगरी ने संगम तट पर आकार लेना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों के रहने और स्नान के लिए घाटों, अस्थाई सड़कों व टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा हैं। सेक्टर और कार्य के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। महाकुंभ के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।
विभागीय समन्वय का करेंगे कार्य
महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के कल्पवास करने की संभावना है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में साधु-संन्यासियों और मेला प्रशासन के लोग महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन सबके रहने के लिए टेंट सिटी व स्नान के लिए घाटों और मार्गों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पूर्व योजना के मुताबिक प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है। 4000 हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र इससे पहले के किसी भी महाकुंभ मेले से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मेला प्राधिकरण ने प्रत्येक सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था और विभागीय समन्वय के लिए उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्ति किया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर, कार्य विभाग और विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे।
अधिकांश ने ग्रहण किया कार्यभार
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर वाईज सेक्टर मजिस्ट्रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सबंध में एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने बताया कि अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष अपनी विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जल्द ही मेला क्षेत्र में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। जो कि महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर की प्रशासन व्यवस्था व विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में भूमि आवंटन की प्रगति और लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में ये सेक्टर मजिस्ट्रेट मददगार होंगे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा