खेल-कूद
दुबई टेस्ट : श्रीलंका ने मैच के साथ जीती सीरीज
दुबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्रीलंका ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 68 रनों से हरा दिया। इसके साथ उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में 317 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और मैच के आखिरी दिन मंगलवार को 248 रनों पर ढेर हो गई।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में दिमुथ करुणारत्ने (196) के बेहतरीन शतक के दम पर अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए थे और पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 262 रनों पर ढेर करते हुए 220 रनों की बढ़त ले ली थी।
पाकिस्तान ने हालांकि श्रीलंका को दूसरी पारी में 96 रनों पर ही समेट दिया, लेकिन इसके बाद भी उसके सामने 317 रनों का मजबूत लक्ष्य था।
चौथे दिन 198 रनों पर अपने पांच विकेट खो चुकी पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा संघर्ष नहीं कर पाए और टीम अपने खाते में सिर्फ 50 रन ही जोड़ पाई और पवेलियन लौट गई।
चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज असद शफीक ने अपना शतक पूरा किया वह 112 के निजी स्कोर पर पाकिस्तान के नौवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उनसे पहले कप्तान सरफराज अहमद (68) अपने स्कोर में 11 रनों का इजाफा करते हुए दिन के पहले विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।
सरफराज के जाने के बाद शफीक अकेले पड़ गए। मोहम्मद आमिर चार और यासिर शाह पांच रन ही बना सके। वहाब रियाज (1) के रूप में पाकिस्तान का आखिरी विकेट गिरा।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा