मनोरंजन
दूरदर्शन नेशनल के नए कार्यक्रम
नई दिल्ली| दूरदर्शन नेशनल एक बार फिर नए-नए कार्यक्रम लेकर आया है। यह चैनल एक नई पंक्ति ‘दूरदर्शन नेशनल-देश का अपना चैनल’ के साथ पुन: राष्ट्र को समर्पित है। चैनल परंपरागत पारिवारिक मूल्यों – ‘रिश्ते’, नेशन बिफोर सेल्फ ‘राष्ट्र गौरव और विश्वसनीयता’ दिलों में विश्वास पर केंद्रित होगा । जिस नए रूप और अनुभूति से ये शो स्लॉट किए गए हैं, उसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण जानकारी, शिक्षा और मनोरंजन प्रदान करने में दूरदर्शन के गौरव को पुन: प्राप्त करना है।
चैनल पर आरंभ किए नए कार्यक्रम हैं : सायं 7 बजे ‘हैप्पी होम्स’ – खट्टे मीठे जीवन के रंग, इसमें विविधता में एकता की हल्की-फुल्की कामेडी है जिसमें अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग एक कालोनी में एक साथ रहते हैं ।
सायं 07.30 बजे – ‘ख्वाबों के दरमियां’ – सच और सपनों से जूझती जिंदगी, इसमें बदलते सामाजिक परिवेश में सपनों और वास्तविकता के बीच की खाई को भरने के लिए महिलाओं के संघर्ष को दिखाया गया है।
सायं: 08.00 बजे : ‘खामोश सा अफसाना’ – जिद और अरमानों का फसाना, में टॉम आल्टर, रूपा गांगुली, एम. के. रैना जैसे प्रतिभा संपन्न कलाकार हैं जो काम में सामंजस्य बिठाने और अपने अशक्त माता-पिता को संभालने में एक बिटिया के संघर्ष को दर्शाने वाली कहानी के मुख्य पात्र हैं।
रात्रि 09.00 बजे : ‘जिंदगी एक भंवर’ – राजनीति में महिला का राज, एक राजनीतिक ड्रामा है जिसका लक्ष्य समाज की आकांक्षाओं और जीवन की गुणवत्ता में अपेक्षित परिवर्तन लाना है।
रात्रि 09.30 बजे : ‘दर्द का रिश्ता’ – बदलते संबंधों की कहानी ,आज के शहरीकृत समाज में वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा के इर्द-गिर्द घूमती है। लगभग 30 वर्ष बाद सुषमा सेठ इस शो के माध्यम से दूरदर्शन नेशनल पर अपनी वापसी करेंगी।
रात्रि 10.00 बजे : ‘जब जब बहार आयी’ – तलाक एक रिश्ते का दर्द दो परिवारों का, अपने व्यक्तिगत मतभेदों को बर्दाश्त करते हुए अपने परिवार को एक साथ रखने और खुशियां तलाशने के लिए एक पति और पत्नी की दुविघा की कहानी है।
दूरदर्शन नेशनल अपने सप्ताहांत प्राइम टाइम स्लॉट में भी दो कार्यक्रम लेकर आया है- ‘जन्मों का बंधन’ और ‘प्रकृति’।
‘जन्मों का बंधन’ : इन्सानी रिश्तों का ताना बाना, शुक्रवार से रविवार को सायं 07.00 बजे प्रसारित किया जा रहा है जो महिला केंद्रित पारिवारिक ड्रामा है।
‘प्रकृति’ : कुदरत को बचाने की जंग, यह एक आदर्श वन अधिकारी की कहानी है जो पर्यावरण और वन्य जीवन के बचाने का प्रयास करता है। इसे जिम कार्बेट पार्क की पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है। यह प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात्रि 08.30 बजे प्रसारित किया जा रहा है।
दिसंबर के अंत में एक नया टॉक शो स्त्री शक्ति आ रहा है जिसमें उन महिलाओं को बुलाया गया है जिन्होंने यंत्रणा और मुसीबतों का सामना करते हुए उपलब्धियां हासिल की हैं तथा जो आज सशक्त हैं और जिन्होंने दर्शकों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। यह शो 27 दिसंबर से रात्रि 9 से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। एक घंटे के इस शो में फिल्म, संगीत और टेलीविजन के कुछ जाने पहचाने चेहरों से भी मुलाकात होगी जो लेस्ली लुइस जैसी उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं और जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव जैसी अन्य अनेक हस्तियों से बातचीत करेंगे।
1 जनवरी, 2015 से सैनिकों के चुनौतीपूर्ण जीवन पर आधारित एक नया शो पल्टन आंरभ किया जाएगा जिसमें सशस्त्र बलों के अधिकारियों के जीवन, उनके सपनों, आकांक्षाओं, भावनाओं और चुनौतियों को दिखाया जाएगा।
दूरदर्शन की महानिदेशक विजयलक्ष्मी छाबड़ा ने कहा कि लोक सेवा के उत्तरदायित्व और पूरे देश के दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करने की अपनी सोच को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शन नेशनल एक नए रूप और अनुभूति के साथ प्राइम टाइम में 10 नए शो लेकर सामने आया है।
मनोरंजन
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी तीसरी ‘शादी’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। तस्वीरें वायरल करने के साथ ही दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। दरअसल, वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी और विशाल दोनों शादी के जोड़े में नजर आए। दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस को शादी के बाद पहली रसोई परफॉर्म करते हुए देखा गया। इन वायरल शादी की तस्वीरों पर अब विशाल आदित्य सिंह ने खुद रिएक्ट किया है।
क्या बोले विशाल आदित्य सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। ऐसी खबरों से हमारे रिश्ते पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।’ विशाल ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो जिस वक्त मैंने इन तस्वीरों को देखा था, मुझे हंसी आ गई। मैं इसके अलावा और कर ही क्या सकता था?’जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं उन्हें मां कहकर बुलाता हूं। हमारा बॉन्ड इतना शानदार और मजबूत है कि ऐसी चीजें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। बस ऐसी चीजें देखकर मुझे हंसी आ जाती है।’
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा