मनोरंजन
दूरदर्शन पर ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ की वापसी
दूरदर्शन चैनल पर बीते साल प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ की अपार सफलता के बाद अब इसका दूसरा संस्करण चार अप्रैल से प्रसारित होने जा रहा है। पिछले संस्करण में धारावाहिक के 52 एपीसोड प्रसारित किए गए थे। कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक शनिवार और रविवार शाम 7.30 बजे होगा और धारावाहिक का परिचय एपीसोड शुक्रवार शाम 7.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।
आधे घंटे का शो ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ बाल विवाह, समय पूर्व गर्भधारण, गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल, नारी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा कर समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता है।
टेलीविजन ऑडियंश मेजरमेंट (टैम) एवं आईआरएस आंकड़ों के अनुसार, कार्यक्रम के पिछले संस्करण को 5.8 करोड़ दर्शकों ने देखा था और देशभर से छह लाख लोगों ने फोन पर संपर्क कर कार्यक्रम में उठाए जाने वाले सामाजिक मुद्दों पर अपने अनुभव साझा करने की इच्छा भी जताई थी।
‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ के दूसरे संस्करण में कार्यक्रम की नायिका स्नेहा की कहानी को आगे बढ़ाया गया है, जहां वह अपने समुदाय के लोगों की सेवा के लिए मानवता हॉस्पीटल में काम शुरू करती है।
कार्यक्रम के निर्माता-निर्देशक एवं लेखक फिरोज अब्बास खान ने कहा, “यह मात्र एक टीवी कार्यक्रम नहीं है। सामाजिक जिम्मेदारियों से रू-ब-रू करता एक मनोरंजक कार्यक्रम है। ऐसा कार्यक्रम आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।”
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म14 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद16 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद19 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार