Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू

Published

on

दूरसंचार,नीलामी,मेगाहट्र्ज,रिलायंस-जियो, भारती-एयरटेल, वोडाफोन-इंडिया, टाटा-टेलीसर्विसिस, यूनीनॉर, आईडिया,वीडियोकॉन

Loading

नई दिल्ली | दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी बुधवार सुबह शुरू हो गई। 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज और 2100 मेगाहट्र्ज बैंडों में हो रही इस नीलामी में आठ कंपनियां बोली लगा रही हैं। एक सूत्र ने कहा, “नीलामी की प्रक्रिया सहजता से शुरू हुई।”

नीलामी में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, टाटा टेलीसर्विसिस, यूनीनॉर, आईडिया सेल्युलर और एयरसेल शामिल हैं। सभी आठ कंपनियों ने 20,435 करोड़ रुपये की धरोहर राशि जमा की है। नीलामी प्रक्रिया के संचालन के लिए दूरसंचार विभाग ने कोलकाता की कंपनी एमजंक्शन सर्विसिस को चुना है, जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) और टाटा स्टील की संयुक्त उपक्रम कंपनी है। नीलामी प्रक्रिया सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से शाम 7.30 बजे तक चलनी है। नीलामी में 800 मेगाहट्र्ज बैंड में 103.75 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 177.8 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 99.2 मेगाहट्र्ज यानी 800, 900 और 1,800 मेगाहट्र्ज बैंडों में कुल 380.75 मेगाहट्र्ज रखे गए हैं।

सरकार 2100 मेगाहट्र्ज बैंड में भी पांच मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम रखेगी, जिसका उपयोग कुल 22 में से 17 सर्किलों में 3जी के लिए होता है। आधार मूल्य 800 मेगाहट्र्ज में अखिल भारतीय प्रति मेगाहट्र्ज 3,646 करोड़ रुपये, 900 मेगाहट्र्ज में अखिल भारतीय प्रति मेगाहट्र्ज 3,980 करोड़ रुपये और 1800 मेगाहट्र्ज में अखिल भारतीय प्रति मेगाहट्र्ज 2,191 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। सरकार ने 3जी सेवा के लिए प्रति मेगाहट्र्ज 3,705 करोड़ रुपये के आधार मूल्य को मंजूरी दी है। सिर्फ आधार मूल्य पर सरकार को नीलामी से 82 हजार करोड़ रुपये की आय हो सकती है, जबकि वास्तविक नीलामी मूल्य पर सरकार को करीब एक लाख करोड़ रुपये की आय का अनुमान है।

दिसंबर 2015 में आईडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के सात (प्रत्येक), भारती एयरटेल के चार, वोडाफोन इंडिया के छह लाइसेंस 20 साल की वैधता अवधि पूरी कर लेंगे। 18 सेवा क्षेत्रों में 29 लाइसेंसों की वैधता अवधि 2015-16 में समाप्त हो रही है। सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसिस लिमिटेड, वीडियोकॉन टेलीकॉम, बीएसएनएल और एमटीएनएल नीलामी में प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending