Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देवघर में भगदड़ की वजह आगे निकलने की होड़!

Published

on

Loading

मनोज पाठक

देवघर (झारखंड)। झारखंड के देवघर में बेलाबगान के पास सत्संग चौक पर मची भगदड़ में एक महिला सहित 11 कांवड़ियों की मौत और 30 से ज्यादा के घायल होने की वजह चार बजे सुबह मंदिर के पट खुलते ही वहां पहले पहुंचने की होड़ बताया जा रहा है। राज्य के नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह ने माना है कि मंदिर के रास्ते में ‘क्यू कॉम्प्लेक्स’ का निर्माण न होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मंदिर की दर्शन व्यवस्था की समीक्षा की बात कही है।

घटनास्थल पर मौजूद कांवड़िये मदन कुमार बताते हैं कि बेलाबगान के पास यात्रियों के विश्राम के लिए एक पंडाल बनाया गया है, जिसमें रविवार की रात कम से कम 10 हजार कांवड़िये रुके थे। रात करीब 12 बजे देवघर के पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन यहां आकर निरीक्षण कर पुलिकर्मियों को निर्देश देकर चले गए थे। कुमार बताते हैं कि सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही वहां पहले पहुंचने की की आपाधापी मच गई। आराम कर रहे कांवड़िये अचानक मुख्य पंक्ति में न आकर ‘लूप लाइन’ में जाने लगे। करीब 15 हजार कांवड़िये एक साथ दौड़ पड़े। इसी दौरान कुछ लोग गिर गए और भगदड़ मच गई।

रावणेश्वर बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दिवाकर मिश्र बताते हैं कि जहां पर घटना हुई है, वहां संकरी गलियां हैं और कांवड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण धक्का खाकर कई कांवड़िये गिर पड़े। गिरे हुए कांवड़िये जब तक संभलकर उठते, तब तक कई कांवड़िये उन्हें कुचलते हुए आगे निकलते गए। उसी बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। एक अन्य कांवड़िया श्यामनंदन हालांकि कहते हैं कि अगर पुलिस ने बल प्रयोग नहीं किया होता तो मृतकों की संख्या और ज्यादा हो सकती थी। पुलिस के बल प्रयोग करने के कारण ही जमीन पर गिरे कुछ लोग बच पाए।

देवघर (गोड्डा संसदीय क्षेत्र) के सांसद निशिकांत दूबे ने इस भगदड़ का कारण पर्याप्त व्यवस्था न होना बताया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, “क्षेत्र के सांसद होने के नाते इस हादसे की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इस हादसे से बड़ी सीख मिली है।” भारतीय जनता पार्टी के सांसद दूबे ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि इस तरह की घटना भविष्य में फिर कभी न हो, इसके लिए सरकार को दीर्घकालिक योजना पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर कई बार उन्होंने कई आवाज उठाई, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका।

इस बीच घटना की जांच को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गृह सचिव एस. एन. पांडेय के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर वह कुछ कह पाएंगे। उल्लेखनीय है कि देवघर का शिव मंदिर बारह ज्योतिर्लिगों में से एक है। यहां सावन में हजारों शिवभक्त गंगाजल चढ़ाने आते हैं। सुल्तानगंज में कांवड़िये गंगा जल भरते हैं और 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिग पर जलार्पण करते हैं।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending