Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘देशद्रोही’ आजम को मुलायम धक्के देकर पार्टी से निकालें : शिवसेना

Published

on

Loading

मुंबई। यूपी के दादरी कांड को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान पर शिवसेना ने करारा वार किया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए आजम खान को देशद्रोही बताया है और सपा प्रमुख मुलायम सिंह को चुनौती दी है कि अगर मुलायम में जरा भी राष्ट्रभक्ति‍ बची होगी तो वे आजम खान नाम के मंत्री के पीछे लात मारकर उसे पार्टी से भगा देंगे।

सामना में शिवसेना ने लिखा है कि आजम ने पत्र लिखकर संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की है कि मुस्लिमों की दुर्दशा पर वह ध्यान दें। यह एक प्रकार का देशद्रोह है और आजम को देश की किसी भी संवैधानिक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वह उन्हें चुनाव लडने के लिए अयोग्य घोषित करे।

संपादकीय में लिखा गया है कि दादरी मामले पर आजम को इतना शौक है तो सबसे पहले उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। आजम की हरकतों को देख सीएम अखिलेश यादव से अपेक्षा की जाती है कि वे उनका इस्तीफा मांगें। यह भी लिखा गया कि आजम एक नापाक आदमी की तरह बयान दे रहे हैं। वह घरेलू विवाद को शीर्ष पर ले जाकर हिंदुस्तान की धज्जि‍यां उड़ाने का काम कर रहे हैं।

शिवसेना ने इस मामले के लिए सपा प्रमुख मुलायम को भी जिम्मेदार बताया और कहा कि आजम के ऐसे बयान के बाद भी सपा प्रमुख खामोश हैं। यदि मुलायम सिंह यादव में थोड़ी भी देशभक्ति बची है तो आजम खान से इस्तीफा मांगें और उन्हें पार्टी से भगा देंगे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending