नेशनल
देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय
-पीएम मोदी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर शिवभक्तों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। पूरे देश के लाखों शिवमंदिरों में आज हर-हर महादेव, भोले भंडारी का जयकारा गूंज रहा है। हर कोई शिवमय नजर आ रहे हैं। शिवालयों में पूजा-अर्चना, अभिषेक के लिए श्रृद्धालुओं की कतारें लगी हैं। ऐसे भक्तिपूर्ण माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।
अतिशुभ योग में मन रही शिवरात्रि
महाशिवरात्रि विशेष मंगल योग में मन रही है। पंडितों ने बताया कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी महाशिवरात्रि के रूप में मनाई जाती है। इस बार शिवरात्रि मंगलवार के दिन श्रवण नक्षत्र की साक्षी में आ रही है। शास्त्रों के अनुसार यदि महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को आता है तो अतिशुभ माना जाता है। योग गणना के अनुसार मंगल योग में आने वाली शिवरात्रि विशेष फल प्रदाता कही गई है। महाशिवरात्रि की अर्धरात्रि में विशेष पूजा का विधान है। जिसमें पहले प्रहर में दूध से, द्वितीय प्रहर में गन्ने के रस से, तृतीय प्रहर में गिलोय से तथा चतुर्थ प्रहर में गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए। ये भी कहा कि शिवरात्रि से एक दिन पहले सोम प्रदोष का संयोग बना। मंगलवार को शिवरात्रि है और अगले दिन बुधावती अमावस्या है। बुधवार के दिन अमावस्या हो तो दोषरहित मानी जाती है।
पर्व में लगने वाली पूजन सामग्री को खरीदने के लिए एक दिन पहले सोमवार को बाजार में काफी भीड़-भाड़ रही। कई स्थानों पर शिवरात्रि के चलते शुरू किए गए शिव पुराण का समापन भी मंगलवार को होगा। पर्व के चलते मंदिरों में रंग-रोगन करके उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया है। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्विट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को ढेरो शुभकामनाएं।’
नर्मदा घाटों में लगा तांता
शिव भक्त नर्मदा सहित अन्य पुण्य नदियों में स्नान कर भगवान शिव को जलाभिषेक कर रहे हैं। महाशिवरात्रि का पर्व शिव और शक्ति के मिलन का पर्व माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के ही दिन भगवान शंकर और माता पार्वतीजी का विवाह हुआ था। इस दिन को शिव भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। मंगलवार सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें जल ढारने के लिए देखी जा रही हैं।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया