Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

देश का नाम रोशन करेंगे लिरिक्‍स अकादमी के बच्‍चेः जूही सिंह

Published

on

संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’, लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक, जूही सिंह

Loading

 

 संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’, लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक, जूही सिंह

sashwat

संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’ में बच्‍चों ने दी शानदार प्रस्‍तुति

लखनऊ। लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक अलीगंज, इंदिरानगर व विकास नगर शाखा ने अपने सांगीतिक कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’ का संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में सफलतापूर्वक आयोजन किया।

प्रोग्राम की शुरूआत गायन के छात्र-छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना तथा राग हमीर की सुरमयी शास्‍त्रीय प्रस्‍तुति के साथ की। वाद्य यंत्रों में बांसुरी, गिटार, वायलिन कीबोर्ड, ड्रम्‍स व तबला के छात्रों ने शानदार जुगलबंदी पेश की।

इस अवसर कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि बाल विकास संरक्षण आयोग की अध्‍यक्ष (दर्जा प्राप्‍त राज्‍य मंत्री)  जूही सिंह ने कहा कि आज यहां आकर मानों बचपन लौट आया है। बच्‍चों ने जो बेहतरीन प्रस्‍तुति दी है उससे यह निश्चित है कि यह बच्‍चे आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों की जो प्रतिभा स्‍कूलों में अवसर न मिलने के कारण नहीं निखर पाती उसको बाखूबी निखारने का काम लिरिक्‍स एकेडमी के अक्षय व राहुल कर रहे हैं।

प्रोग्राम के आर्गनाइजर हरिशंकर वर्मा ने कहा कि यह हमारा सातवां प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम सबसे अच्‍छा इसलिए है क्‍योंकि यहां के बच्‍चे बहुत प्रतिभाशाली हैं, इनका प्रोग्राम देखकर बहुत ही आनंद आता है।

नृत्‍य विभाग के छात्र-छात्राओं ने भरतनाट्यम कथक, वेस्‍टर्न डांस व बॉलीवुड डांस की बारी‍कियां दिखाते हुए वाहवाही बटोरी। विभिन्‍न कलाओं के बच्‍चों ने रॉक म्‍यूजिक सूफी गायन फ्यूजन नृत्‍य की मनमोहक प्रस्‍तुतियां दी। प्रोग्राम सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलता रहा।

कार्यक्रम का समापन सार्टिफिकेट्स वा प्राइज डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक अलीगंज, इंदिरानगर व विकास नगर की शाखाओं से करीब पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की जिनकी आयु 3 वर्ष से 60 वर्ष के बीच रही।

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending