Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

देश का नाम रोशन करेंगे लिरिक्‍स अकादमी के बच्‍चेः जूही सिंह

Published

on

संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’, लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक, जूही सिंह

Loading

 

 संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’, लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक, जूही सिंह

sashwat

संगीत कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’ में बच्‍चों ने दी शानदार प्रस्‍तुति

लखनऊ। लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक अलीगंज, इंदिरानगर व विकास नगर शाखा ने अपने सांगीतिक कार्यक्रम ‘स्‍पंदन’ का संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में सफलतापूर्वक आयोजन किया।

प्रोग्राम की शुरूआत गायन के छात्र-छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना तथा राग हमीर की सुरमयी शास्‍त्रीय प्रस्‍तुति के साथ की। वाद्य यंत्रों में बांसुरी, गिटार, वायलिन कीबोर्ड, ड्रम्‍स व तबला के छात्रों ने शानदार जुगलबंदी पेश की।

इस अवसर कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि बाल विकास संरक्षण आयोग की अध्‍यक्ष (दर्जा प्राप्‍त राज्‍य मंत्री)  जूही सिंह ने कहा कि आज यहां आकर मानों बचपन लौट आया है। बच्‍चों ने जो बेहतरीन प्रस्‍तुति दी है उससे यह निश्चित है कि यह बच्‍चे आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों की जो प्रतिभा स्‍कूलों में अवसर न मिलने के कारण नहीं निखर पाती उसको बाखूबी निखारने का काम लिरिक्‍स एकेडमी के अक्षय व राहुल कर रहे हैं।

प्रोग्राम के आर्गनाइजर हरिशंकर वर्मा ने कहा कि यह हमारा सातवां प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम सबसे अच्‍छा इसलिए है क्‍योंकि यहां के बच्‍चे बहुत प्रतिभाशाली हैं, इनका प्रोग्राम देखकर बहुत ही आनंद आता है।

नृत्‍य विभाग के छात्र-छात्राओं ने भरतनाट्यम कथक, वेस्‍टर्न डांस व बॉलीवुड डांस की बारी‍कियां दिखाते हुए वाहवाही बटोरी। विभिन्‍न कलाओं के बच्‍चों ने रॉक म्‍यूजिक सूफी गायन फ्यूजन नृत्‍य की मनमोहक प्रस्‍तुतियां दी। प्रोग्राम सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलता रहा।

कार्यक्रम का समापन सार्टिफिकेट्स वा प्राइज डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में लिरिक्‍स अकादमी ऑफ म्यूजिक अलीगंज, इंदिरानगर व विकास नगर की शाखाओं से करीब पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की जिनकी आयु 3 वर्ष से 60 वर्ष के बीच रही।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending