नेशनल
बाबा रामदेव बोले- 2000 का नोट देश के लिए ठीक नहीं, भ्रष्टाचार को मिलेगा बढ़ावा
भोपाल। योगगुरु और पतंजलि ब्रांड के स्वामी बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि उच्च मूल्य वर्ग वाले नोट किसी भी मुल्क के लिये अच्छे नहीं होते, इसलिये सरकार को देश में 2000 रुपये के नोट के प्रचलन पर पुन: विचार करना चाहिये। रामदेव ने देश की अर्थव्यवस्था पर विदेशी कंपनियों के बढ़ते प्रभाव और राजनीतिक दलों के मौन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह आगामी कुछ वर्षों में देश में एक लाख करोड़ रुपये का स्वदेशी बाजार तैयार करना चाहते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण और उसे प्रवाहमान बनाए रखने के लिए निकाली जा रही ‘नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा’ में हिस्सा लेने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, “योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि 2000 का नोट हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। यह ले जाने में आसान है और इससे अवैध लेन-देन को बढ़ावा मिलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।”
योगगुरु ने कहा कि विदेशी कंपनियों का भारत की 50 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था पर कब्जा है, मगर कोई राजनीतिक दल नहीं बोलता। जो सत्ता में है, वह पिछली सरकारों के साथ हुए अनुबंध से बंधा है और विपक्षी दल इन कंपनियों से चंदा लेता है, लिहाजा कोई राजनीतिक दल स्वेदशी की बात नहीं करता।
संन्यासी उद्योगपति ने कहा कि वह आगामी कुछ वर्षों में देश में एक लाख करोड़ रुपये का स्वदेशी बाजार तैयार करना चाहते हैं। पतंजलि ब्रांड के स्वामी रामदेव ने कोकाकोला व पेप्सी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कंपनियां पानी में जहर घोल रही हैं। इन कंपनियों ने नदियों के पवित्र जल को अपवित्र किया है, इन्हें नदियों ही नहीं देश से दूर होना चाहिए।
नदियों में मिलते सीवेज और संयंत्रों के गंदे पानी का जिक्र करते हुए बाबा ने कहा, “कई स्थानों पर देखा है कि गंगा, यमुना से लेकर नर्मदा नदी के किनारे बसे शहर और संयंत्रों का गंदा पानी मिलता है, क्योंकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाए जाते हैं। ये प्लांट इसलिए नहीं लगाए जाते, क्योंकि इसमें धन खर्च होता है।”
रामदेव ने आगे कहा कि उन्हें बताया गया है कि नर्मदा नदी में गंदा पानी मिलने से रोकने के लिए नदी के किनारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, वहीं नदी के कटाव को रोकने के लिए नदी किनारे पौधरोपण भी किया जाना प्रस्तावित है, यह आंशिक तौर पर शुरू भी हो गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि नर्मदा यात्रा के जरिए राज्य में आध्यात्मिक और धार्मिक दायित्व का निर्वहन हो रहा है। इस यात्रा ने नर्मदा को गौरव दिया है। इस तरह के काम पर कुछ लोग उंगली उठाते हैं, मगर शिवराज की यह सोच उन्हें सात्विक लगी, इसलिए खुद चलकर आए हैं।
योगगुरु शिवराज के साथ नर्मदा सेवा यात्रा में भी शामिल हुए। नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से 11 दिसंबर को यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा 144 दिन की है और इसका समापन 11 मई को अमरकंटक में ही होगा। यह यात्रा मध्यप्रदेश के उन हिस्सों से गुजर रही है, जहां से नर्मदा नदी गुजरती है।
नर्मदा में रेत का अवैध खनन प्रदेश में विपक्ष का बड़ा मुद्दा है। हाल ही में अवैध रेत की ढुलाई में लगे चार डंपर पकड़े गए, जो मुख्यमंत्री शिवराज के भतीजे प्रद्युम्न सिंह के बताए जा रहे हैं। विपक्षी कांग्रेस का कहना है कि अवैध रेत खनन प्रदेश सरकार के संरक्षण में हो रहा है, नर्मदा सेवा यात्रा उसी पर पर्दा डालने के लिए शुरू की गई है।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख