Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दोबारा शादी करेंगे विराट-अनुष्का

Published

on

Loading

मुंबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को इटली के मिलान शहर में एक दूसरे के हो गए। दोनों ने अपने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। हालांकि शादी की अभी तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक़, विराट और अनुष्का 4 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे। यहां दोनों अपनी शादी को रजिस्टर कराएंगे।

फिलहाल शादी के बाद विराट-अनुष्का हनीमून मनाने के लिए रोम में हैं। इसकी एक फोटो भी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। अनुुष्का ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा, वास्तव में स्वर्ग में हूं।

इस फोटो में अनुष्का के हाथ में डायमंड रिंग दिख रही है, जो उन्हें इंगेजमेंट के दौरान कोहली ने पहनाई थी। इसके अलावा उनके हाथों में मेंहदी में दिख रही है, जो बेहद खूबसूरत लग रही है।

विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 की सबसे चर्चित शादी रही। इन दोनों ने इटली में शादी की और वहां सिर्फ खास दोस्त और फैमिली मेंबर ही रहे। फिलहाल 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में ग्रेंड रिसेप्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending