Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दो घरों को जोड़ती हैं बेटियांः नीता माहेश्वरी

Published

on

आँवला, बरेली, इफको सुबह महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती नीता माहेश्वरी

Loading

आँवला (बरेली)। विवाह के बाद बेटी दो घरों को जोड़ती है, इसलिए उसकी जिम्मेदारी भी दुगनी हो जाती है। बेटियां अगर शिक्षित होंगी तो एक सुन्दर परिवार का निर्माण होगा। इसलिए जरुरी है कि नये जीवन में प्रवेश कर रही बेटियां अगर सिलाई,कढ़ायी और शिक्षा होगी तो वह हर परिस्थितों का मुकाबला डट कर सकती हैं। यह बातें इफको सुबह महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती नीता माहेश्वरी ने नवविवाहित बेटियों को उपहार स्वरुप सिलाई मशीन भेंट करते हुए कही। घरेलू उपयोग के अलावा बेटियां उपहार स्वरुप दी गई सिलाई मशीन का प्रयोग व्यवसायिक क्षेत्र में स्वावलंबी बने। घर और ग्रहस्थी में भागीदारी के साथ समाज की मुख्य धारा में  भी उनकी भागीदारी होगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे आर पी सिंह ने बेटियों के लिए खास गीत‘ गर्म तपती धूप है, लडकियों की जिंदगी। एक पथरीली डगर है, लडकियों की जिंदगी। प्रस्तुत किया, जिससे अभिभावक भावुक हो गये और न्यू क्लब में तालियां बजने लगी। पालपोथन नगर,इफको के न्यू क्लब में सुबह महिला क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मीना,गुड्डी,मुनीरा, मीरा,पिंकी,सरिता, किरन,आरती,राखी समेत 21 नवविवाहित बेटियों ने सिलाई मशीन प्राप्त की। बेटियों को शगुन में सिलाई मशीन मिलने पर उपस्थित अभिभावकों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी।

इस अवसर पर सुबह महिला क्लब की सचिव संगीता बंसल,सीमापुरी,प्रीति मिश्रा, मंजरी मित्तल ने नये परिवार में अच्छे आचरण और संस्कार के लिए बेटियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक जीएस बिष्ट ने सुबह महिला क्लब और इफको परिवार की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एके सिंह, राजेश मिश्रा सहित बेटियों के अभिभावक उपस्थित हुए।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending