मुख्य समाचार
दो रुपए प्रति किलो बिक रहा टमाटर, सडक़ों पर बिखेरने को मजबूर किसान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर पहले ही 20 से 30 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब दो-तीन रुपये किलो पर आ गया है। आसमान छोड़ रसातल में पहुंचे टमाटर का भाव नहीं मिलने से मायूस किसान उसे खुले में सडक़ों पर बिखेर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख टमाटर उत्पादक जिला जशपुर में टमाटर की कीमतों का विरोध जताते हुए किसानों ने इसे सडक़ों पर बिखेर दिया और उस पर ट्रैक्टर भी चला दिया। जशपुर जिले के पत्थलगांव और फरसाबहार क्षेत्र में टमाटर की ऐसी हालत देखकर पूरा प्रदेश स्तब्ध है। बताया जाता है कि व्यापारियों ने किसानों से 25 से 50 पैसे प्रति किलो की दर पर टमाटर देने की मांग की। इसके विरोध में किसानों ने इसे सडक़ों पर बिखेर दिया।
जशपुर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने स्थानीय निकायों को निर्देशित किया है कि वे फिलहाल टमाटर उत्पादक किसानों से स्थानीय कर और शुल्क न लें। उनका कहना है कि टमाटर का उत्पादन ज्यादा होने के कारण कीमत और मांग में कमी आई है।
वहीं राजधानी रायपुर में टमाटर 3 से 5 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रहा है। बताया जा रहा है कि चिल्हर बाजार में टमाटर की ऐसी कीमतें भरपूर पैदावार के चलते हुई है। वहीं थोक में यह 75 पैसे से एक रूपए तक कीमत पर मिल रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मांग के मुकाबले आपूर्ति ज्यादा होने से ऐसी नौबत आई है, जब दिसंबर में ही टमाटर कौडय़िों के मोल बिक रहा है।
रायपुर थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि टमाटर के साथ ही स्थानीय सब्जियों की आवक भी काफी अच्छी है। इसके चलते कीमतें कम होती जा रही हैं। वहीं 30 रुपये किलो बिकने वाला आलू भी आधी कीमत पर आ गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते ही सब्जियों की कीमतें आसमान पर थीं। टमाटर पिछले हफ्ते ही 20 रुपये किलो पर बिक रहा था। लेकिन अचानक बम्पर आवक से आज यह रसातल में जा पहुंचा है।
हर वर्ष दिसंबर के अंत और जनवरी के महीने में टमाटर सस्ता हो जाता है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में टमाटर की ऐसी हालत वर्षों बाद हुई है। स्थानीय व्यापारियों की मानें तो इस माह भरपूर आवक से सभी सब्जियों की कीमत कम ही रहेगी।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी