Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

धन की हेराफेरी मामले में 2 लोग सीबीआई के हवाले

Published

on

प्र्वतन निदेशालय, छापेमारी, बैंक अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई

Loading

प्र्वतन निदेशालय, छापेमारी, बैंक अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई

                                                      धन की हेराफेरी

कोलकाता। प्र्वतन निदेशालय (ईडी) द्वारा शहर के 15 बैंकों की शाखाओं पर की गई छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। ईडी ने यह कार्रवाई बैंक अधिकारियों के संदिग्ध तौर पर बैंक अधिकारियों कालेधन को सफेद (वैध) करने में शामिल होने को लेकर की। बाद में इन दोनों व्यक्तियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया। ईडी अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी। ईडी के पूर्वी क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम ने एक बिक्री कर सलाहकार संजय जैन और एक निजी बैंक के अधिकारी को हिरासत में लिया है।

उनसे रातभर पूछताछ की गई। यह संदेह है कि दोनों कालेधन को सफेद करने में शामिल हैं। उन्हें सुबह में सीबीआई को सौंप दिया गया।” उन्होंने कहा, “हमने 14-15 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों पर छापेमारी की, जहां करोड़ों रुपये नोटबंदी की घोषणा के बाद जमा किए गए हैं।” अधिकारी ने कहा कि कालेधन को कमीशन लेकर वैध किए जाने के आरोपों को लेकर एजेंसी लेनदेन के रिकार्ड की जांच कर रही हैं।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending