खेल-कूद
धरी गई सिक्योरिटी, पिच पर युवक ने दौड़ाई कार, हक्के-बक्के रह गए खिलाड़ी
नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर प्रदेश टीम के बीच पालम के एयर फोर्स मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली जिससे सभी खिलाड़ी और मैच अधिकारी हैरान हो गए।
इस मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को उस वक्त अजीब हालात बन गए, जब मैच के दौरान एक युवक पिच तक अपनी कार लेकर आ गया। यूपी की ईनिंग के दौरान हुई इस घटना के वक्त वहां गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स खड़े हुए थे। जिसके बाद वहां सिक्योरिटी को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। उस समय उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी।
यह वैगन आर कार न सिर्फ मैदान तक पहुंची, बल्कि पिच के ऊपर से भी दो बार गुजरी। आनन-फानन वहां सुरक्षाकर्मी पहुंचे और उन्होंने कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक की पहचान गिरीश शर्मा के रूप में हुई है। जब कार चालक से पूछा गया कि वह अंदर कैसे घुस गया तो उसका भी जवाब भी हैरानी भरा था। उसका कहना था कि वह रास्ता भूल गया है।
ऐसे वाकये के बाद क्रिकेट मैच में क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हों, वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए।
खेल-कूद
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।
शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।
भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य21 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
नेशनल16 hours ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
ऑटोमोबाइल3 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख