Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू, सुरक्षा में एनएसजी भी लगी

Published

on

रथयात्रा, अहमदाबाद, जगन्नाथ, मुख्यमंत्री विजय रुपानी, गुजरात

Loading

अहमदाबाद । अहमदाबाद में रविवार को भगवान जगन्नाथ की 140वीं रथयात्रा शुरू हो गई। 15 किमी तक निकलने वाली इस यात्रा के दीदार के लिए लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

रथयात्रा, अहमदाबाद, जगन्नाथ, मुख्यमंत्री विजय रुपानी, गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रथ के रास्ते को साफ करने की प्रतीकात्मक रस्म का निर्वाह किया। भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों ने जमालपुर क्षेत्र स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से शनिवार को यात्रा शुरू की।

रथयात्रा के शुरू होने से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सुबह के समय मंदिर में ‘मंगल आरती’ की। यात्रा में 18 हाथी, 101 ट्रक, सात कार, 30 अखाड़ों के सदस्य और 18 भजन मंडली शामिल हैं।

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल आषाढ़ महीने के दूसरे दिन ‘आषाढ़ी बिज’ को यह यात्रा निकाली जाती है। यात्रा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जमालपुर, कालूपुर, शाहपुर और दरियापुर जैसे कुछ इलाकों से गुजरेगी।

रथयात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए यात्रा मार्ग पर पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बलों के 20 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं। यात्रा में पहली बार एनएसजी की कंपनी तैनात की गई है।

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending