Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

धोनी ने पहली बार स्पॉट फिक्सिंग पर खोला अपना मुंह, जानें- क्या है सच्चाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का मामला काफी विवादों में रहा है। आईपीएल में फिक्सिंग के इस खेल में कई लोगों की भूमिका पर सवाल उठाया गया था। इतना ही नहीं फिक्सिंग के इस खेल में कई खिलाड़ी पकड़े भी गए थे। श्रीसंत का क्रिकेट करियर स्पॉट फिक्सिंग के चलते अब तबाही की ओर बढ़ चुका है।

श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला था। धोनी का क्रिकेट करियर विवाद रहित रहा है लेकिन इस मामले में उनपर भी सवाल उठा था।

2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा होने के बाद क्रिकेट की दुनिया में हड़कम्प मच गया था। आईपीएल की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और इसके डायरेक्टर गुरुनाथ मयप्पन को लेकर भी कई खुलासे हुए थे। मयप्पन पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद हैं।

इतना ही नहीं धोनी और एन श्रीनिवासन के रिश्तों को लेकर भी सवाल उठाया जा चुका है। हालांकि इस पूरे विवाद में माही ने कभी भी कुछ नहीं बोला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि माही ने स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए बनी कमिटी के सामने गुरुनाथ मयप्पन को क्रिकेट फैन बताया था।

अब इस पूरे मामले में माही ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई की किताब में कहा है कि ये पूरी तरह से झूठ है कि मैंने जांच कमिटी को कहा था कि मयप्पन सिर्फ एक क्रिकेट फैन (क्रिकेट एन्थूजिऐस्ट) हैं।, मैंने सिर्फ इतना कहा था कि उनका टीम के ऑन फील्ड क्रिकेट निर्णयों से कुछ लेनादेना नहीं है। मैं तो एन्थूजिऐस्ट शब्द को ठीक से बोल भी नहीं सकता। धोनी ने साथ ही श्रीनिवासन के बारे में कहा, कि मुझे सच में इस बात से कई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं।

श्रीनिवास ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिसने हमेशा क्रिकेटरों की मदद की है। इतना सबकुछ होने के बावजूद माही और श्रीनिवासन के बीच अच्छे रिश्ते हैं। अभी हाल में माही ने श्रीनिवासन से मुलाकात भी की थी। कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट में माही सबसे बड़े खिलाडिय़ों में एक है। उनका करियर भी बेहद शानदार रहा है। ऐसे में माही पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending