मनोरंजन
नए निर्माताओं पर सेंसर बोर्ड की टेढ़ी नजर : तोपरानी
मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| अनुभवी थिएटर निर्देशक जनक तोपरानी का मानना है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) नए निर्देशकों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाता है। उन्होंने कहा, आपको अपनी फिल्म पास कराने के लिए बड़े पड्रक्शन हाउस या बड़े अभिनेता की जरूरत पड़ती है।
वह बोर्ड के रवैए को लेकर परेशान हैं, क्योंकि उनकी फिल्म ‘कॉल फॉर फन’ के कुछ अंशों को काटकर ‘ए’ सर्टिफिकिट दिया गया, जबकि उन्होंने ‘यू’ सर्टिफिकिट की मांग की थी।
तोपरानी ने अपने बयान में कहा, हमारी फिल्म में शरारत से भरे कुछ दृश्य हैं और विशेष हास्य तत्व हैं। हमें ए सर्टिफिकिट नहीं मिलना चाहिए था। फिल्म तो छोड़िए, हमारे ट्रेलर को भी छोटा किया गया। सीबीएफसी के सदस्यों को लगता है कि साइज ’36-24-36′ कहना अश्लील है। मुझे याद है कि बहुत सी फिल्मों में ऐसे ही संवाद थे और उन्हें यूए सर्टिफिकिट दिया गया।
फिल्म ‘कॉल फॉर फन’ का निर्माण फिल्मक्वेस्ट ने किया है और इस फिल्म की पटकथा तोपरानी ने लिखी है और वह इसके निर्देशक व सह-निर्माता भी हैं। इस फिल्म में जान खान, शुभांगी महरोत्रा, चारु असोपा, प्रशांत कनौजिया यानी सभी नए चेहरे शामिल हैं। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हुई है।
तोपरानी ने कहा, बोर्ड के अध्यक्ष बदल गए हैं, अब प्रसून जोशी आए हैं, लेकिन सिस्टम पहले जैसा ही है। हमारी फिल्म में नए जमाने का हास्य तत्व मौजूद है, लेकिन उसे अशिष्ट या अश्लील नहीं कहा जा सकता। यह एक हास्य फिल्म है, फिर भी हमें ए सर्टिफिकिट दिया गया।
उन्होंने आगे कहा, मैंने जब बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि आपको कई ऐसी फिल्मों के संवाद को लेकर नाम गिना सकता हूं जो ‘केवल वयस्कों के लिए’ श्रेणी में आनी चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद मां और बेटी के बीच के हैं, इसलिए उसे अनुमति दी गई थी।
जनक तोपरानी को लगता है, सिस्टम को पूरी तरह से बदलने की जरूरत है, क्योंकि यह स्वाभाविक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 के घर में ये हसीना लेने जा रही वाइल्डकार्ड एंट्री
मुंबई। बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जिनका नाम अदिति मिस्त्री है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से अरफीन खान का सफर खत्म हो गया था। हालहि में आए दिग्विजय राठी और कशिश कपूर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लाने के विचार में हैं। इनके आने से बिग बॉस का पारा हाई होने वाला है।
अदिति मिस्त्री के बारे में बात की करें तो वो शुरुआत से लेकर प्रोजेक्ट्स तक में हमेशा कुछ नया ट्राई किया है। अदिति ने अपने काम के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। वो लोगों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं। उन्हें कई कामों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपनी स्किल के जरिए दर्शकों के दिलों पर जगह बनाई है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। अक्सर अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में आ ही जाती हैं।
गौरतलब है कि अदिति मिस्त्री रियल लाइफ में बेहद ही बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अगर नजर डाली जाए तो यहां पर आपको उनकी बेहद ही सिजलिंग तस्वीरें देखने के लिए मिलती हैं। यहां उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैन फॉलोइंग और खूबसूरती के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर वो सलमान खान के शो में एंट्री करती हैं तो क्या कुछ करती हैं और हुस्न का जादू चला पाती हैं या नहीं। इतना ही नहीं, देखना होगा कि अपनी खूबसूरती से किस कंटेस्टेंट को अपना दीवाना बनाती हैं।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका