Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नए युग की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं कोहली : जोंस

Published

on

Loading

सिडनी| आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया के नए बादशाह की संज्ञा देते हुए कहा कि कप्तान के तौर पर कोहली एक नए, युवा और जोशीले भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मेलबर्न में हुए तीसरे मैच के बाद महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद 26 वर्षीय कोहली को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। चौथा टेस्ट मैच सिडनी में छह जनवरी से शुरू होना है।

जोंस ने आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ के लिए लिखे एक लेख में कहा, “भारतीय टेस्ट टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी संभालना खेल के क्षेत्र में सबसे बड़ा और कठिन कार्य है। इस पद को संभालने वाले इंसान पर जो दबाव और दायित्व होगा उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।”जोंस के मुताबिक, “1990 से पहले भारत निजी कंपनियों पर कई रोक थे। इसके बाद जब बाजार खुले तो यहां आपार संभावनाएं प्रकट हुईं। भारत अंतरिक्ष कायक्रमों, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी प्रगति कर चुका है। नए बाजार और विचारों ने भारत के युवाओं को एक नया नजरिया दिया है।”

जोंस के मुताबिक अगर यह सब बदलाव नहीं होते तो रूढ़िवादी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुरली विजय या अजिंक्य रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाता लेकिन कोहली को इसके लिए चुने जाने एक नए युवा भारत की पहचान है।आस्ट्रेलिया के लिए 1984-92 के बीच 52 टेस्ट खेल चुके जोंस के मुताबिक कोहली पूरी तरह से धौनी के स्थान पर जिम्मेदारी निभाने में सफल होंगे। साथ ही जोंस ने यह भी कहा कि विदेशी दौरों पर हो रही भारतीय टीम की हार के बाद यह बदलाव बेहद जरूरी था। जोंस ने धौनी की भी तारीफ की कहा कि टेस्ट मैचों में उनकी कमी खलेगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending