Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नकदी समस्या पर केजरीवाल ने मोदी पर फिर साधा निशाना

Published

on

केजरीवाल, नोटबंदी, मोदी, प्रधानमंत्री

Loading

 

केजरीवाल, नोटबंदी, मोदी, प्रधानमंत्री

kejriwal vs modi

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के बाद आम आदमी के समक्ष खड़ी नकदी की समस्या के लिए सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी को इसकी वजह से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

केजरीवाल ने मोदी के उन दावों पर सवाल उठाए जिसमें मोदी ने कहा था कि गरीब चैन की नींद सो रहे हैं और धनी वर्ग को नींद की गोलियां खानी पड़ रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि सच्चाई इसके ठीक उलट है।

केजरीवाल ने कहा, “बैंकों के बाहर कतारों में खड़े लोग गरीब ही हैं और चैन की नींद तो मोदी के मित्र ले रहे हैं।”

केजरीवाल ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित करने की तैयारी को खराब बताया और सरकार से अड़ियल रवैया छोड़ते हुए नोटबंदी के फैसले को वापस लेने के लिए कहा।

केजरीवाल ने कहा, “यह तो समझ में ही नहीं आ रहा कि 1,000 रुपये के नोट बदलकर 2,000 रुपये के नोट लाने से भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम कैसे लगेगा।”

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का आपात सत्र बुलाने की घोषणा की और मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध करने के लिए वह मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बैंकों और एटीएम बूथों के बाहर लंबी कतारों में खड़े आम आदमी की मदद के लिए असैन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा, जो लोगों को बैंक फॉर्म भरने में मदद करेंगे और उन्हें पीने का पानी मुहैया कराएंगे।

देश के सुदूरवर्ती इलाकों के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में नए नोट भेजे जाने की घोषणा पर केजरीवाल ने कहा कि यह दिखाता है कि अब सरकार खुद भयातुर है और घोषणा करने से पहले कोई तैयारी नहीं की गई थी।

उन्होंने कहा कि पूरा देश जहां नकदी की समस्या से जूझ रहा है, वहीं दलाल मजे लूट रहे हैं और ईमानदार आम जनता बैंकों और एटीएम बूथों के बाहर कतार लगाए खड़ी है।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने कहा, “प्रधानमंत्री ने स्थिति के सामान्य होने के लिए 50 दिनों की मोहलत मांगी है। कारोबारियों की ओर से मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगले 50 दिनों तक उनका काम कैसे चलेगा?”

 

नेशनल

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण

Published

on

Loading

आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोशनी के पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर  देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।”

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली को बेहद खास बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘प्रकाश का त्योहार’ दिवाली इस बार काफी ‘विशेष’ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रोशनी से जगमगाते राम मंदिर की तस्वीरें साझा कीं, जिस पर पीएम मोदी ने कहा, “अलौकिक अयोध्या! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है।”

उन्होंने कहा, “500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे। जय सियाराम!”

Continue Reading

Trending