Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नमन वर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडिल मार्च

Published

on

सोशल मीडिया, नमन वर्मा को इंसाफ, फेसबुक, लखनऊ, ‘जस्टिस फॉर नमन वर्मा’, कैंडिल मार्च

Loading

नमन वर्मा को इंसाफ दो
लखनऊ। लग रहा था कि पूरा लखनऊ उसके लिए इंसाफ मांगने को आज सड़कों पर उतर आया था। सभी आंखें नम थीं, दिल में आक्रोश और जुबान पर केवल एक ही आवाज ‘नमन वर्मा को इंसाफ दो’ ‘नमन वर्मा के हत्‍यारों को गिरफ्तार करो’। हरदिल अजीज, खुशमिजाज, जिंदगी को हर पल जीने वाला राजधानी निवासी नमन वर्मा अब भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उसकी हत्‍या परिजनों सहित आम लोगों को भी भीतर तक झंझोड़ गई। सभी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि सभी के साथ सौम्‍य तरीके से मिलने वाले विनम्र नमन वर्मा की किस दरिंदे ने और क्‍यों हत्‍या कर दी।
नमन को इंसाफ दिलाने आज उसके माता-पिता, परिजनों व मित्रों सहित आम लोग भी राजधानी लखनऊ की सड़क पर उतरे। हजरतगंज के सरोजनी पार्क से जब नमन को इंसाफ की मांग करने के लिए उसके परिजन कैंडिल जलाकर निकले तो जिसने भी देखा वह साथ हो लिया। पार्क से जीपीओ तक का यह सफर मानो हर किसी के अपने की याद करने वाला सफर हो गया। IMG-20151124-WA0011

‘नमन वर्मा को इंसाफ दो’ ‘नमन वर्मा के हत्‍यारों को गिरफ्तार करो’ और वी वांट जस्टिस के गगनभेदी नारे राजधानी पुलिस व प्रशासन के कानों तक पहुंचे यह तो पता नहीं लेकिन इतना जरूर पता चल गया कि इंसाफ की लड़ाई में आज कोई अकेला नहीं है। गौरतलब है कि 18 नवंबर की रात होटल रेनेसां में असिसटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत 24 वर्षीय नमन वर्मा की अज्ञात हत्‍यारों ने गोमतीनगर क्षेत्र में गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। विभूतिखंड पुलिस पहले तो नमन की हत्‍या को एक्‍सीडेंट बताकर पल्‍ला झाड़ने का प्रयास करती रही लेकिन जब पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में दो गोली लगने की बात सामने आई तब पुलिस ने हत्‍या का मामला दर्ज किया लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक राजधानी पुलिस ने मामले में कोई उल्‍लेखनीय प्रगति नहीं दर्ज की।

पुलिस के उदासीन रवैये से खिन्‍न होकर नमन के परिजनों व मित्रों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर ‘जस्टिस फार नमन वर्मा’ नाम से पेज बनाकर उसे इंसाफ दिलाने की मुहिम छेड़ी। उसी क्रम में आज बड़ी संख्‍या में नमन के परिजनों व मित्रों ने उसे इंसाफ दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकाला। यह मार्च हजरतगंत के सरोजनी नायडू पार्क से जीपीओ तक गया जिसमें आम इंसान ने भी शिरकत की।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending