मुख्य समाचार
नवीकरणीय ऊर्जा मेला 18 सितंबर से, जुटेंगी 750 कंपनियां
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| रीन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो (आरईआई) यानी नवीकरणीय ऊर्जा मेला 18 सितंबर से शुरू होगी जिसमें 45 देशों से 750 कंपनियां अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। तीन दिवसीय इस मेला में कई सेमिनार सत्र भी होंगे जिसमें इस सेक्टर से जुड़े इनोवेशन्स, चुनौतियों, आधुनिक रुझानों पर रोशानी डाला जाएगा।
प्रदर्शनियों के प्रमुख आयोजनकर्ता यूबीएम इंडिया द्वारा आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा मेला का यह 12वां संस्करण 18 से 20 सितम्बर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जाएगा। मेले में भारत की हरित अर्थव्यवस्था से जुड़े दिग्गज तथा अंतर्राष्ट्रीय हितधारक इस मंच पर एकजुट होकर क्षेत्र से जुड़े रुझानों, चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
यूबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा, आरईआई एक्सपो अंतर्राष्ट्रीय कारोबारियों को करोबार के अवसर प्रदान करेगा, उन्हें आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी देगा, अंतर्राष्ट्रीय निवेश आकर्षित करेगा तथा समझौता ज्ञापनों के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इस साल हम सोलर एनर्जी के अलावा विंड, हाइड्रोपावर और बायोमास पर भी ध्यान दे रहे हैं। आरईआई के माध्यम से हम उर्जा संग्रहण, ई-मोबिलिटी, डेटा एनालिटिक्स, आईओटी के आधुनिक रुझानों पर ध्यान देंगे, ये सभी कारक इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं।
मेले से पूर्व 17 सितंबर 2018 को रीन्यूएबल एनर्जी इंडिया अवॉर्ड के चौथे संस्करण का आयोजन किया जाएगा जिसमें उद्योग जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा।
मेले के दौरान ईयू, आईजीसीसी- जर्मनी, एनईडीओ- जापान, बास्क- स्पेन, चीन और ताईवान के पवेलियन होंगे। इसके साथ ही ब्लूमबर्ग भी मेले में हिस्सा लेगी।
मेले में विश्वस्तरीय एवं स्थानीय संगठनों जैसे इंटरनेशनल सोलर अलायन्स यूरोपियन युनियन, ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेन्स, ब्रिज टू इंडिया, वल्र्ड बिजनेस काउन्सिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट, इंडो-जर्मन एनर्जी फोरम, एशियन फोटोवोल्टिक इंडस्ट्री एसोसिएशन ईएफई कन्सलिटंग जीएमबीएच, पीवी मैगजीन, आईबीए और जीबीए (इंडियन बायोगैस एसोसिएशन एवं जर्मन बायोगैस एसोसिएशन) द्वारा विशेष सत्रों, कार्यशालाओं एवं पैनल चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक