ऑफ़बीट
नशेबाजी कर उबर में सफर करना पड़ा भारी, आया एक लाख का बिल
अगर आप नशेबाजी करके जानी-मानी कैब सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए। एक शख्स को उबर कैब के ड्राइवर ने 1635 डॉलर यानि एक लाख छह हजार रुपये का बिल थमा दिया, जिसे देख उसके होश उड़ गए। कैब का बिल जुटाने के लिए अब इस शख्स को चंदा मांगना पड़ रहा है।
दरअसल बीते शुक्रवार को अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले 21 वर्षीय केनी ने अपने दोस्तों के साथ वेस्ट वर्जिनिया में पार्टी की और बाद में नशे की हालत में यूनिवर्सिटी कैम्पस जाने के लिए उबर कैब बुक कराई।
नशे में होने की वजह से केनी से गलती यह हुई कि उसने कैब ड्राइवर को नजदीकी आवास बोलने के बजाय न्यूजर्सी घर चलने को बोल दिया। कार में बैठने के बाद केनी सो गया और 500 किमी दूर न्यू जर्सी (अपने होम टाउन के करीब) पहुंचने के बाद जब उसकी आंख खुली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब केनी की आंख खुली तो कैब ड्राइवर ने कहा, ‘सर एक घंटे में न्यूजर्सी पहुंच जाएंगे।’ केनी ने कहा कि मेरी आंख खुली तो मेरे आसपास कुछ अनजान लोग दिख रहे थे। मैं हैरान था कि यह आखिर मैं कहां आ गया हूं।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इतना ज्यादा बिल आने की वजह यह भी थी कि केनी ने उबर एक्सएल हायर की थी जो सभी उबर कार मेें महंगी होती है। जिस कारण उसका बिल दोगुना आया। इसके अलावा कैब बुक करने के टाइम सर्ज प्राइसिंग भी लग चुकी थी, जिस वजह से बिल करीब दोगुना हो गया।
कैब कंपनी ने भी इस राइड की पुष्टि की और कहा कि ड्राइवर ने केनी को वहीं उतारा जहां उसने उतारने को बोला। राइड खत्म होने के बाद केनी ने ड्राइवर को फाइव स्टार रेटिंग भी दी। फिलहाल केनी ने इस लम्बे-चौड़े बिल को चुकाने के लिए फंड इकट्ठा करने वाली साइट ‘गो फंड मी’ पर फंडरेजऱ शुरू किया है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट