Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नागपुर जेल से 5 खतरनाक कैदी फरार, जेल अधीक्षक सस्पेंड

Published

on

nagpu jail

Loading

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर की सेंट्रल जेल से मंगलवार सुबह पांच कैदी फरार हो गए। इन 5 कैदियों में 3 पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई हुई थी। इन्होंने नागपुर शहर में पहले काफी आतंक मचाया था। दो अन्य कैदी मर्डर और आर्म्ड एक्ट के तहत बंद थे। कैदियों की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। महाराष्ट्र के सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक वैभव कांबले को निलंबित कर दिया है।

नागपुर की सेन्ट्रल जेल से पांच कैदियों के भागने की जानकारी जेल प्रशासन को मंगलवार सुबह 8 बजे मिली। इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। जेल से भागे कैदियों में बिशन सिंह, मोहम्मद सईद सलीम खान और सत्येंद्र उर्फ राहुल गुप्ता मकोका के तहत जेल में बंद थे जबकि प्रेम उर्फ नेपाली और आकाश गोलू ठाकुर आर्म्स एक्ट में बंद थे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये पांचों कैदी कैसे भागने में सफल रहे| फिलहाल कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इन पांचों का अभी तक का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है।

उल्लेखनीय है कि इस जेल में अरुण गवली, याकूब मेनन, पुणे के जर्मन बेकरी ब्लास्ट का आरोपी हिमायत बेग जैसे कुख्यात कैदी भी बंद हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending