प्रादेशिक
नायडू के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए तेलंगाना सरकार : चिन्नाराजप्पा
हैदाराबाद | आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एन. चिन्नाराजप्पा ने शुक्रवार को तेलंगाना सरकार को नोट के बदले वोट प्रकरण में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी। चिन्नाराजप्पा ने तेलंगाना के गृहमंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी को उस कथित ऑडियो टेप को भी सार्वजनिक करने की चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि चंद्रबाबू तेलंगाना के मनोनीत विधायक से बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने राजमुंदरी में संवाददाताओं से कहा कि वह तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार द्वारा हैदराबाद में फोन टेपिंग करने की शिकायत केंद्र सरकार से करेंगे। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद दोनों राज्यों की राजधानी है। चिन्नाराजप्पा आंध्र प्रदेश के गृहमंत्री हैं। वह नोट के बदले वोट प्रकरण में नरसिम्हा रेड्डी द्वारा नायडू के शामिल होने के आरोपों का जवाब दे रहे थे। तेलंगाना में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक ए. रेवंथ रेड्डी को हैदराबाद में 31 मई को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया था। एसीबी ने रेवंथ रेड्डी को विधानसभा के मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश करने पर गिरफ्तार किया था। यह धनराशि विधान परिषद चुनाव में तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए दी गई थी।
तेलंगाना के गृहमंत्री ने यह भी दावा किया है कि पुलिस के पास इस बात के भी सबूत हैं कि नायडू ने स्टीफन्सन से बातचीत की थी। चिन्नाराजप्पा ने आरोप लगाया है कि टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस ने नायडू को झूठे मामले में फंसाने के लिए साजिश रची है। उन्होंने यह जानने की भी इच्छा जताई कि रेवंथ रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पुलिस हिरासत में भी भेज दिया गया, लेकिन स्टीफन्सन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टीआरएस विपक्षी विधायकों को लुभाने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल करती है।
उन्होंने कहा कि 63 विधायकों के साथ टीआरएस विधान परिषद में केवल तीन से चार सीटें जीतने की स्थिति में थी, लेकिन पार्टी को 20 वोट अधिक मिले जिससे वह पांच सीटें जीतने में कामयाब रही। उन्होंने टीआरएस के उम्मीदवारों द्वारा अतिरिक्त वोट डाले जाने के मामले में भी जांच की मांग की।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद