Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नार्वे बच्चा मामला : सुषमा की बच्चे को माता-पिता को लौटाने की मांग

Published

on

Loading

नार्वे बच्चा मामला : सुषमा की बच्चे को माता-पिता को लौटाने की मांगनई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को मांग की कि प्रताड़ना के आरोपों को लेकर नॉर्वे चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट (एनसीडब्ल्यूडी) द्वारा भारतवंशी माता-पिता से अलग कर दिए गए पांच वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता को लौटा दिया जाए। आरोप है कि बच्चे को उसके माता-पिता पीटते थे। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “हम चाहते हैं कि आर्यन को उसके जैविक मां-बाप को लौटा दिया जाए। यह हमारा दृढ़ रुख है और भारतीय राजदूत नॉर्वे के अधिकारियों को इसकी सूचना दे देंगे।” सुषमा ने कहा, “नॉर्वे में हमारे राजदूत आज (मंगलवार) आर्यन के मामले को लेकर नॉर्वे के अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं नहीं मानती कि पालन पोषण करने वाले माता-पिता, जैविक मां-बाप की तुलना में बच्चे की ज्यादा बेहतर देखभाल कर सकते हैं। पालन करने वाले मां-बाप को भारतीय संस्कृति और हमारे खान-पान की कोई जानकारी नहीं है।” एनसीडब्ल्यूडी ने आर्यन के माता-पिता को सूचित किए बिना ही उसे 13 दिसंबर को ओस्लो स्थित उसके किंडरगार्टन स्कूल से ले जाकर बाल कल्याण गृह में रख दिया था।

उसकी मां गुरविंदरजीत कौर को भी कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई थी। आर्यन के पिता अनिल कुमार ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उनके बेटे को दमा है। बच्चा और उसके पिता नॉर्वे के नागरिक हैं, जबकि मां भारतीय पासपोर्ट धारक हैं। भारत के यह कहने पर कि मदद मांगने पर इस मामले में मदद की जाएगी, गुरविंदरजीत कौर ने विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई थी।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending