Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नासा ने मंगल ग्रह पर जाने वालों की सुरक्षा पर सुझाव मांगे

Published

on

Spacecraft

Loading

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलग्रह की यात्रा करने वाले अंतरिक्ष यान के चालक दल की सुरक्षा के लिए उन्नत डिजाइन के सिद्धांतों और सुझावों के लिए 30 हजार डॉलर तक के इनाम की पेशकश की है। नासा ने हाल ही में सुदूर अंतरिक्ष मिशनों के विकिरण जोखिम को कम करने की चुनौती के पांच विजेताओं को 12 हजार डॉलर की राशि इनाम में दी थी।

नासा अब 2030 के दशक में वर्ष 2025 तक मनुष्यों को एक क्षुद्रग्रह पर भेजने के लिए जरूरी क्षमताएं विकसित कर रहा है। नासा समर्थित सेंटर फॉर कोलैबरेटिव इनोवेटिव के उपप्रबंधक स्टीव रेडर ने बताया कि हम जनता के उत्साह से बहुत प्रभावित हैं, जिन्होंने मानवीय अंतरिक्ष अन्वेषण की इस अत्यंत जटिल समस्या के समाधान सुझाने में दिलचस्पी दिखाई। रेडर ने कहा, “हम इन विभिन्न संरक्षण दृष्टिकोणों के लिए सर्वोत्कृष्ट समाकृति खोजने की अगली चुनौती पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की ओर देख रहे हैं।”

पृथ्वी की न्यूनतम कक्षा से परे अंतरिक्षयात्रा करने वाले भविष्य के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सौर-मंडल से बाहर निकलने वाली गैलेक्टिक ब्रह्मांडीय किरणें (जीसीआर), उच्च ऊर्जा विकिरण बहुत बड़ा मुद्दा है। ये प्रभारित कण ब्रह्मांड में फैल जाते हैं और अंतरिक्ष अन्वेषण के दौरान इनका खतरा अनिवार्य है, क्योंकि मंगल ग्रह के मिशनों के लिए चालक दल को पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र और वातावरण के संरक्षण से लगभग 500 दिनों तक परे रहने की जरूरत होगी। इसलिए यह जानना सबसे पहली वरीयता होगी कि जीसीआर के खतरे के प्रभाव से मानव अन्वेषकों की सुरक्षा कैसे की जाए।

नई चुनौती में ऐसे विचारों और सिद्धांतों को मूल्यांकन होगा, जो दीर्घकालिक गहन अंतरिक्ष मिशनों के दौरान चालक दल के सदस्यों को जीसीआर के जोखिम के कुल विकिरण को कम करने के समाधान ढूंढ़ने के नासा के लक्ष्य को पूरा करेंगे। नासा की इस चुनौती में 29 अप्रैल से 29 जून, 2015 तक कोई भी भाग ले सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending