मनोरंजन
निकोलस केज ने ‘मीटू’ अभियान का समर्थन किया
लॉस एंजेलिस, 21 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता निकोलस केज ने ‘हैशटैग मीटू’ अभियान का समर्थन किया है और कहा है कि प्रतिभा व रचनात्मकता को सुनने, इनका समर्थन करने और सराहे जाने की जरूरत है।
‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, केज (54) ने कहा, मैंने महिला निर्देशकों के साथ काम करने के हर अवसर का लाभ उठाया है। इनमें से एक मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक वैली गर्ल है और अभी तुरंत मैंने मारिया पुलेरा के साथ एक फिल्म ‘इन्कंसीवेबल’ की है जिसमें महिला कलाकारों की अच्छी मौजूदगी है।
निकोलस केज ने उताह में आयोजित सनडांस फिल्म फेस्टिवल के इतर कहा, मुझे अहसास हुआ कि प्रतिभा और रचनात्मकता को सुनने, समर्थन और सराहे जाने की जरूरत है।
केज ने सनडांस इंस्टीट्यूट के संस्थापक राबर्ट रेडफोर्ड द्वारा ‘मीटू’ अभियान पर अपनी राय रखने के बाद अपने विचार रखे। इस अभियान में दुनिया भर में महिलाएं अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार का खुलासा कर इन हरकतों के लिए जिम्मेदार लोगों का नाम भी सामने ला रही हैं।
रेडफोर्ट ने कहा, परिवर्तन अनिवार्य है। मैं फिलहाल इससे बहुत उत्साहित हूं कि ये परिवर्तन महिलाओं के लिए और अधिक अवसर ला रहा है, महिलाओं की आवाज और अधिक मजबूत हो रही है। मुझे लगता है कि अभी पुरुषों की भूमिका यह है कि वे महिलाओं को सुनें।
मनोरंजन
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन16 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत