Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नितिन पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्‍यमंत्री, औपचारिक ऐलान बाकी

Published

on

गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नितिन पटेल, राज्य के अगले मुख्यमंत्री, अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल

Loading

गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नितिन पटेल, राज्य के अगले मुख्यमंत्री, अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल

nitin patel

आनंदीबेन की पहली पसंद हैं नितिन पटेल

नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नितिन पटेल राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के मुताबिक उनके नाम पर लगभग सहमति बन गई है और बस औपचारिक घोषणा बाकी है। औपचारिक रूप से नए मुख्यमंत्री पर फैसले के लिए आज अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है, लेकिन पर्दे के पीछे के घटनाक्रम में नितिन पटेल के नाम पर सहमति बन चुकी है। विधायक दल की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दो केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद होंगे।

वैसे सू्त्रों की माने तो अमित शाह की पहली पसंद गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजय रूपानी हैं, लेकिन उनके नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है क्योंकि निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उनके बारे में सख्त ऐतराज जताया है। रूपानी ने खुद ही बुधवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री पद की होड़ में नहीं हैं। नितिन पटेल के पक्ष में यह बात बताई जा रही है कि वह पाटीदार समुदाय के हैं और आनंदीबेन कैबिनेट में एक तरह से दूसरे नंबर पर वही थे। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि विजय रूपानी को कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा देकर 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कहा गया है।

हालांकि नितिन पटेल तब भी मुख्यमंत्री पद की रेस में थे, जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में मुख्यमंत्री पद छोड़कर प्रधानमंत्री पद संभाला था। मोदी ने तब आनंदीबेन को अपना उत्तराधिकारी चुना था। सूत्रों ने बताया कि परंपरा के मुताबिक, आनंदीबेन पार्टी विधायकों की बैठक में नितिन पटेल का नाम प्रस्तावित करेंगी। बताया जा रहा है कि गुजरात के कई बीजेपी विधायकों ने सुझाव दिया है कि अगर पार्टी पाटीदार आंदोलन, उना में दलितों के साथ अत्याचार के मामले और कुछ महीनों पहले निकाय चुनावों में लगे झटके से उबरना चाहती है तो शाह को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि कुछ विधायक शाह का नाम प्रस्तावित करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन सेंट्रल लीडरशिप उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर ही देखना चाहती है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को फिर कहा कि शाह बीजेपी अध्यक्ष बने रहेंगे और उनकी सेवाओं की उसी लेवल पर जरूरत है। नायडू ने कहा कि शाह ने विधानसभाओं के चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाई है और आने वाली चुनावी जंग में भी वह ऐसा ही करेंगे।

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवक्षेक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महासचिव सरोज पांडे शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। संगठन सचिव वी सतीश और बीजेपी के गुजरात इंचार्ज दिनेश शर्मा पहले ही अहमदाबाद में हैं और उन्होंने पार्टी विधायकों से चर्चा की है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending