Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

निराशाजनक रहा ऐश्वर्या का कमबैक

Published

on

Loading

फिल्म का नाम –    ‘जज्बा’

डायरेक्टर        –      संजय गुप्ता

स्टार कास्ट     –        ऐश्वर्या राय बच्चन, इरफान खान, शबाना आजमी, जैकी श्राफ

प्रोड्यूसर       –     एस्सेल विज़न प्रोडक्शन्स

म्यूजिक डायरेक्टर    –    सचिन-जिगर

जॉनर           –    एक्शन, ड्रामा

निर्देशक संजय गुप्ता की 9 अक्टूबर को रिलीज़ हुई फिल्म ‘जज्बा’ का इंतजार तो दर्शकों में लम्बे समय से था। इस फिल्म का ख़ास परिचय ये भी हो गया ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मों में 5 साल बाद वापसी की है। ऐश इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रही हैं जिसका नाम अनुराधा वर्मा है। जिसकी बेटी को किडनैप कर लिया जाता है। फिल्म में इरफान खान एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, अतुल कुलकर्णी और सिद्धार्थ कपूर अहम भूमिका में हैं। जिन लोगों ने ऐश्वर्या को 2010 में ‘गुजारिश’ में देखा और पिछले पांच साल से उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे,लेकिन जिन दर्शकों की निगाहें ऐश्वर्या की वापसी को लेकर खासा उत्साहित थीं उन्हें फिल्म से निराशा हांसिल होगी। फिल्म काफी लाउड बताई जा रही है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत में ही अनुराधा(ऐश्वर्या राय) की बेटी का अपहरण हो जाता है। किडनैपर अनुराधा से एक गुंडे के बचाव में केस लड़ने के लिए कहता है, जिस पर महिला का रेप कर हत्या करने का मामला दर्ज रहता है। फिल्म में इरफान खान ने योहन का किरदार निभाया है, जो अनुराधा का कॉलेज फ्रेंड और सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर है। अपनी बेटी को खोजने में अनुराधा योहन की मदद लेती है। फिल्म में कई इंटरेस्टिंग सीक्वेंस हैं, लेकिन लाउड बैक ग्राउंड और साउंड फिल्म का मजा किरकिरा कर देगा। ऐश्वर्या की एक्टिंग काफी लाउड है जो उनकी परफॉर्मेंस को सूट नहीं हो रही। फिल्म का मेन अट्रैक्शन ऐश का कमबैक है, जो दर्शकों को थिएटर तक लाएगा। हालांकि, ऐश का परफॉर्मेंस दर्शकों को निराश करेगी।
इरफान पर टिकी फिल्म
जहां लोग इस फिल्म के द्वारा ऐश्वर्या पर निगाहें टिकाए थे वहीँ फिल्म में पूरी एक्टिंग आपको इरफान खान की नज़र आएगी। पिछले सप्ताह रिलीज हुई ‘तलवार’ के बाद यह फिल्म भी पूरी तरह से इरफान के आसपास घूमती है। फिल्म से उन्हें निकाल दिया जाए तो लोगों का इंटरमिशन तक भी थिएटर में टिकना संभव नहीं दिखता। फिल्म में ड्रग एडिक्ट सिद्धार्थ एक ऐसी लड़की के ब्वॉयफ्रेंड होते हैं, जिसका पहले रेप होता है फिर मर्डर हो जाता है। इसके अलावा सिद्धार्थ की मां की भूमिका में शबाना आजमी का भी किरदार आपको बांधे रखेगा। कुल मिलाकर फिल्म को 5 में से 2 स्टार मिले हैं।
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक अच्छा है। ‘सरफिरा’ गाने से फिल्म की शुरुआत होती है, इसके अलावा ‘बंदेया’, ‘जाने तेरे शहर’ में आपको पंसद आ सकते हैं।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending