Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

निर्मला सीतारमण सेंट पीट्सबर्ग जाएंगी

Published

on

nirmala sitaraman

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण एक कारोबारी शिष्टमंडल के साथ सेंट पीट्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन (एसपीआईईएफ)-2015 में शिरकत करेंगी। यह जानकारी भारतीय उद्योग परिसंघ के एक बयान से मिली, जिसमें बताया गया है कि सम्मेलन 18 से 20 जून तक चलेगा। सीतारमण रूस-भारत व्यापार गोलमेज बैठक को संबोधित करेंगी, जिसमें रूस के आर्थिक विकास मंत्री एलेक्सी उल्यूकाएव भी वक्ता होंगे।

परिसंघ एसपीआईईएफ और व्यापार गोलमेज में देश की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का एक व्यापार शिष्टमंडल भी भेजेगा, जिसका नेतृत्व परिसंघ के अध्यक्ष सुमित मजुमदार करेंगे। सदस्य बी20 तुर्की क्षेत्रीय परामर्श सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत ने रूस में आठ अरब डॉलर निवेश किया है, जो मुख्यत: ऊर्जा क्षेत्र में है। रूस ने भी भारत में चार अरब डॉलर निवेश किया है।

परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, “अवसंरचना के क्षेत्र में रूस की क्षमता सर्वमान्य है और हम चाहते हैं कि रूसी कंपनियां भारत में सार्वजनिक-निजी साझेदारी के लिए निविदा प्रक्रिया में शामिल हों।” उन्होंने कहा, “हमें हालांकि भारत-रूस व्यापार गोलमेज के जरिए सूचनाओं की खाई पाटनी होगी।”

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending