नेशनल
नीतीश कटारा हत्याकांड में सजा का ऐलान, विकास-विशाल को 30 साल कैद
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक समय देश को हिला देने वाले नीतीश कटारा हत्याकांड में फैसला सुना दिया है। मामले में बाहुबली नेता डीपी यादव के बेटे विकास यादव और भतीजे विशाल यादव को 30-30 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 50 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सुखदेव पहलवान के लिए 25 साल की कैद मुकर्रर की गई है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग ठुकरा दी।
नीतीश कटारा हत्याकंड में निचली अदालत ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए नीतीश की मां नीलम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। विशेष खंडपीठ ने मामले में दलीलें सुनने के बाद 8 दिसंबर 2014 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। उल्लेखनीय है कि साल 2002 में 16 फरवरी की रात नीतीश की हत्या हुई थी। इस हत्या को ऑनर किलिंग माना जाता है क्योंकि नीतीश के प्रेम संबंध भारती के साथ थे, जो डीपी यादव की बेटी हैं। कत्ल की रात भारती और नीतीश एक शादी में साथ में डांस कर रहे थे जिसे देख कर विकास को गुस्सा आ गया। भारती के भाई विकास और चचेरे भाई विशाल ने नीतीश की हत्या कर दी और शव को बुलंदशहर के खुर्जा इलाके में फेंक आए।
भारती ने ही नीतीश की मां नीलम को इस बात की खबर दी थी कि उनके भाई नीतीश को अपने साथ ले गए हैं। नीतीश की मां नीलम कटारा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। विकास और विशाल को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। हत्या के बाद भारती को उनके परिजनों ने विदेश भेज दिया था। सालों बाद उन्हें वापस बुलाया गया और फिर उनकी शादी कर दी गई। सालों तक कानूनी कार्रवाई चलने के बाद अदालत में साबित हुआ कि हत्या विकास और विशाल ने ही की थी।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद