Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल के पीएम का फिर भारत पर हमला, नाकेबंदी का आरोप लगाया

Published

on

Loading

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने भारत से नेपाल की ‘अनाधिकारिक नाकेबंदी’ जल्द से जल्द हटाने का अनुरोध किया है। नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में 11 अक्टूबर को पदभार संभालने वाले ओली ने रविवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि भारत की नाकेबंदी से नेपाल के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ओली ने कहा, “यह सोच से भी परे है कि एक संप्रभु राष्ट्र को इस तरह की अमानवीय व दुखद स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। एक ऐसे देश को जहां लोगों की अपार भागीदारी से निर्वाचित संविधान सभा द्वारा तैयार प्रगतिशील, जनता के अनुकूल और लोकतांत्रिक विशेषताओं से युक्त संविधान के बावजूद 21वीं सदी में नाकेबंदी का सामना करना पड़ रहा है।”

प्रधानमंत्री ओली का बयान नेपाल द्वारा 20 सितंबर को लोकतांत्रिक संविधान को अंगीकार करने के बाद भारत की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के कारण यहां के लोगों को हो रही ईंधन और सामान्य सामानों की कमी के बाद आया है। यह पहली बार है जब नेपाल के प्रधानमंत्री ने देश में भारत की आर्थिक नाकेबंदी का उल्लेख किया है।

भारत सरकार ने नेपाल को ईंधन और आवश्यक सामानों की आपूर्ति पर प्रतिबंध के कई सुरक्षा कारण गिनाए हैं, जिनमें नेपाल के नए संविधान के खिलाफ नेपाल के मधेसी दलों का भारत-नेपाल सीमा पर जारी गतिरोध भी शामिल है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending